ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपियों के मुकदमे वापस लेगी सरकार, फैसले पर कांग्रेस ने उठाया सवाल - योगी सरकार

योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों के मुकदमे वापस लेने का निर्णय लिया है. सरकार ने राज्यपाल से इस पर सहमति मांगी थी, जिस पर राज्यपाल ने सहमति प्रदान कर दी है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 5:58 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों के मुकदमे वापस लेने का निर्णय लिया है. सरकार ने राज्यपाल से इस पर सहमति मांगी थी, जिस पर राज्यपाल ने सहमति प्रदान कर दी है.

दरअसल, शासन द्वारा मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में साफ कहा गया है कि मुकदमे के तथ्यों व उपलब्ध आख्या पत्र आदि पर समुचित विचार करने के बाद शासन ने उक्त मुकदमे को वापस किए जाने हेतु लोक अभियोजक के न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाने की लिखित अनुमति देने का निर्णय लिया है. पत्र में कहा गया है कि राज्यपाल ने उपयुक्त मुकदमे के अभियोजन को वापस लेने हेतु लोक अभियोजक द्वारा न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने की अनुमति प्रदान कर दी है. कृपया उपयुक्त के क्रम-अनुक्रम में दंड प्रक्रिया संहिता सीआरपीसी की धारा 321 में उल्लिखित प्रावधानों का अनुपालन किया जाए और अन्य कार्यवाही कराने का कष्ट करें.

undefined
ईटीवी भारत से बातचीत करतीं कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा.

undefined

आपको बता दें कि यह मुकदमा वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगे में लिखा गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग आरोपी बनाए गए थे. धारा 395, 436, 427, 295 में मुकदमा लिखा हुआ है. वहीं सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि योगी सरकार की यह नीति गलत है. दंगे के आरोपियों से मुकदमे वापस लेना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं योगी सरकार की मंशा ठीक नहीं है. वह बीजेपी के लोगों को बचाना चाहते हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों के मुकदमे वापस लेने का निर्णय लिया है. सरकार ने राज्यपाल से इस पर सहमति मांगी थी, जिस पर राज्यपाल ने सहमति प्रदान कर दी है.

दरअसल, शासन द्वारा मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में साफ कहा गया है कि मुकदमे के तथ्यों व उपलब्ध आख्या पत्र आदि पर समुचित विचार करने के बाद शासन ने उक्त मुकदमे को वापस किए जाने हेतु लोक अभियोजक के न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाने की लिखित अनुमति देने का निर्णय लिया है. पत्र में कहा गया है कि राज्यपाल ने उपयुक्त मुकदमे के अभियोजन को वापस लेने हेतु लोक अभियोजक द्वारा न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने की अनुमति प्रदान कर दी है. कृपया उपयुक्त के क्रम-अनुक्रम में दंड प्रक्रिया संहिता सीआरपीसी की धारा 321 में उल्लिखित प्रावधानों का अनुपालन किया जाए और अन्य कार्यवाही कराने का कष्ट करें.

undefined
ईटीवी भारत से बातचीत करतीं कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा.

undefined

आपको बता दें कि यह मुकदमा वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगे में लिखा गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग आरोपी बनाए गए थे. धारा 395, 436, 427, 295 में मुकदमा लिखा हुआ है. वहीं सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि योगी सरकार की यह नीति गलत है. दंगे के आरोपियों से मुकदमे वापस लेना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं योगी सरकार की मंशा ठीक नहीं है. वह बीजेपी के लोगों को बचाना चाहते हैं.
मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपियों से मुकदमे वापस लेगी सरकार, कांग्रेस ने उठाये सवाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगों में आरोपी आरोपियों से मुकदमे वापस लेने का निर्णय लिया है। सरकार ने राज्यपाल से इस बाबत सहमति मांगी थी जिस पर उन्होंने अपनी सहमति प्रदान कर दी है।

शासन द्वारा मुजफ्फरनगर के जिला अधिकारी को लिखे गए पत्र में साफ कहा गया है कि वाद के तथ्यों व उपलब्ध आख्या/ पत्र आदि पर समुचित विचार के बाद शासन ने उक्त वाद को वापस किए जाने हेतु लोक अभियोजक को न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाने की लिखित अनुमति देने का निर्णय लिया है।

पत्र में कहा गया है कि राज्यपाल महोदय उपर्युक्त वाद के अभियोजन को वापस लेने हेतु लोक अभियोजक द्वारा न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने की अनुमति प्रदान कर दी है। कृपया उपर्युक्त के क्रम अनुक्रम में दंड प्रक्रिया संहिता सीआरपीसी की धारा 321 में उल्लिखित प्रावधानों का अनुपालन किया जाए और अन्य कार्यवाही कराने का कष्ट करें।

आपको बता दें कि यह मुकदमा वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगे में बड़ी संख्या में लोग आरोपी बनाए गए थे। धारा 395, 436, 427, 295 का में मुकदमा लिखा हुआ है।

इस पर कांग्रेस की नेता विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि सरकर नीति गलत है। दंगों के आरोपियों से मुकदमे वापस लेना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं योगी सरकार की मंशा ठीक नहीं है। वह बीजेपी के लोगों को बताना चाहते हैं।

रिपोर्ट- दिलीप शुक्ला, 9450663213
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.