ETV Bharat / state

साकार हो रहा एक हाथ में कुरान और एक हाथ में लैपटॉप का सपना - लखनऊ समाचार

यूपी मदरसा बोर्ड में इस बार छात्रों ने दीनी शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा में भी परचम लहराया है. इस बार बड़ी संख्या में मदरसा छात्रों ने आधुनिक विषयों में अच्छे अंक हासिल किए हैं. इसी के साथ पीएम मोदी का एक हाथ में कुरान और एक हाथ में लैपटॉप का सपना यूपी में साकार होते दिख रहा है.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 10:59 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के वर्ष 2020 परिणामों में मदरसे के छात्र-छात्राओं ने दीनी शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का एक हाथ में लैपटॉप और एक हाथ में कुरान का सपना साकार होते दिख रहा है. वहीं योगी सरकार ने मदसरे के ऐसे छात्रों को इनामों से नवाजने का एलान किया है, जिन्होंने आधुनिक शिक्षा में भी बेहतरीन अंक हासिल किये हैं. मदरसे से जुड़े उलमा ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए मदरसे में बच्चों को शिक्षा के लिए बढ़ावा देने वाला कदम बताया है.

मदरसा बोर्ड के टॉपर स्टूडेंट को योगी सरकार करेगी सम्मानित

आधुनिक विषय में अच्छा अंक पाने वालों को अलग से पुरस्कार

बीते दिनों अल्पसंख्यक कल्याण कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने यूपी मदरसा बोर्ड वर्ष 2020 के रिजल्ट का एलान किया. यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के तहत होने वाली परीक्षाओं में मदरसे के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसको बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इन बच्चों को अलग से 51 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि और टैबलेट देने का एलान किया है.

मदरसा छात्रों का आधुनिक विषयों में बढ़ा रुझान
योगी सरकार मदरसों में मैथ्स, साइंस और कम्प्यूटर जैसे आधुनिक विषयों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले छात्रों को इस वर्ष 51 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र के साथ टैबलेट देकर उनकी हौसलाफजाई करेगी. यूपी मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आर.पी. सिंह ने बताया कि इस वर्ष मदरसे के बच्चों की दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम की ओर रुझान बढ़ा है. आरपी सिंह ने बताया कि इस बार काफी छात्र और छात्राओं ने आधुनिक विषयों में बेहतर परफॉर्मेंस दिया है और उनकी परसेंटेज भी इन विषयों में काफी अच्छा है.

मदरसे से जुड़े उलमा ने सरकार के कदम को सराहा
मुस्लिम धर्मगुरु और दारुल उलूम फिरंगी महल मदरसे के सरपरस्त मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि, इससे मदरसे के बच्चों में हौसले का इजाफा होगा और उन्हें भी एहसास होगा कि उनकी मेहनत का बेहतर सिला मिला है. मौलाना फरंगी महली ने कहा कि सरकार का मदरसों में NCERT सिलेबस को लागू करना भी एक अच्छा कदम है, लेकिन मदरसे के टीचर्स को भी सरकार की ओर से ट्रेनिंग प्रोग्राम कराने की जरूरत है जिससे वह बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें.

40 छात्रों को 1 लाख और टैबलेट
योगी सरकार ने मदरसा बोर्ड वर्ष 2020 में मेरिट में उत्तीर्ण हुए 40 छात्र-छात्राओं को 1 लाख रुपये और टैबलेट देने के एलान किया है. इसके साथ आधुनिक विषयों में बेहतर अंक लाने वाले तीन छात्रों को अलग से 51 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. पिछले कुछ वर्षों में मदरसा बोर्ड के अंतर्गत आने वाले छात्रों की संख्या में काफी कमी आयी है ऐसे में मदरसों में दी जाने वाली शिक्षा को लेकर सरकार के इस कदम से यह माना जा रहा है कि आने वाले वर्षों में मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा होगा और मदरसे के बच्चें भी दीनी शिक्षा के साथ साथ दुनियावी शिक्षा में कदम से कदम मिलाकर दूसरे बोर्ड के बच्चों के साथ चल सकेंगे.

लखनऊः उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के वर्ष 2020 परिणामों में मदरसे के छात्र-छात्राओं ने दीनी शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का एक हाथ में लैपटॉप और एक हाथ में कुरान का सपना साकार होते दिख रहा है. वहीं योगी सरकार ने मदसरे के ऐसे छात्रों को इनामों से नवाजने का एलान किया है, जिन्होंने आधुनिक शिक्षा में भी बेहतरीन अंक हासिल किये हैं. मदरसे से जुड़े उलमा ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए मदरसे में बच्चों को शिक्षा के लिए बढ़ावा देने वाला कदम बताया है.

मदरसा बोर्ड के टॉपर स्टूडेंट को योगी सरकार करेगी सम्मानित

आधुनिक विषय में अच्छा अंक पाने वालों को अलग से पुरस्कार

बीते दिनों अल्पसंख्यक कल्याण कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने यूपी मदरसा बोर्ड वर्ष 2020 के रिजल्ट का एलान किया. यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के तहत होने वाली परीक्षाओं में मदरसे के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसको बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इन बच्चों को अलग से 51 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि और टैबलेट देने का एलान किया है.

मदरसा छात्रों का आधुनिक विषयों में बढ़ा रुझान
योगी सरकार मदरसों में मैथ्स, साइंस और कम्प्यूटर जैसे आधुनिक विषयों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले छात्रों को इस वर्ष 51 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र के साथ टैबलेट देकर उनकी हौसलाफजाई करेगी. यूपी मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आर.पी. सिंह ने बताया कि इस वर्ष मदरसे के बच्चों की दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम की ओर रुझान बढ़ा है. आरपी सिंह ने बताया कि इस बार काफी छात्र और छात्राओं ने आधुनिक विषयों में बेहतर परफॉर्मेंस दिया है और उनकी परसेंटेज भी इन विषयों में काफी अच्छा है.

मदरसे से जुड़े उलमा ने सरकार के कदम को सराहा
मुस्लिम धर्मगुरु और दारुल उलूम फिरंगी महल मदरसे के सरपरस्त मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि, इससे मदरसे के बच्चों में हौसले का इजाफा होगा और उन्हें भी एहसास होगा कि उनकी मेहनत का बेहतर सिला मिला है. मौलाना फरंगी महली ने कहा कि सरकार का मदरसों में NCERT सिलेबस को लागू करना भी एक अच्छा कदम है, लेकिन मदरसे के टीचर्स को भी सरकार की ओर से ट्रेनिंग प्रोग्राम कराने की जरूरत है जिससे वह बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें.

40 छात्रों को 1 लाख और टैबलेट
योगी सरकार ने मदरसा बोर्ड वर्ष 2020 में मेरिट में उत्तीर्ण हुए 40 छात्र-छात्राओं को 1 लाख रुपये और टैबलेट देने के एलान किया है. इसके साथ आधुनिक विषयों में बेहतर अंक लाने वाले तीन छात्रों को अलग से 51 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. पिछले कुछ वर्षों में मदरसा बोर्ड के अंतर्गत आने वाले छात्रों की संख्या में काफी कमी आयी है ऐसे में मदरसों में दी जाने वाली शिक्षा को लेकर सरकार के इस कदम से यह माना जा रहा है कि आने वाले वर्षों में मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा होगा और मदरसे के बच्चें भी दीनी शिक्षा के साथ साथ दुनियावी शिक्षा में कदम से कदम मिलाकर दूसरे बोर्ड के बच्चों के साथ चल सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.