लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसलों की बर्बादी होने से किसानों के साथ खड़ी दिख रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओलावृष्टि की वजह से फसलों की बर्बादी को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार किसान भाई, बहनों के साथ है.
बता दें, गत एक से छह मार्च के बीच वर्षा व ओलावृष्टि से सात जिलों में दो लाख 37 हजार 374 कृषकों की कुल 172001.8 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है. वहीं अभी तक मात्र तीन जिलों सोनभद्र, जालौन, सीतापुर में 1819.32 हेक्टेयर क्षेत्र में 33 प्रतिशत (भारत सरकार द्वारा निर्धारित सीमा) से अधिक फसल क्षति की सूचना प्राप्त हुई है. साथ ही फसल क्षति के सापेक्ष 5,853 किसानों को 179.53 लाख की कृषि निवेश अनुदान राशि देय है, जिसके सापेक्ष 1,955 किसानों को 35.95 लाख की धनराशि वितरित की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस : सरकार ने बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाने को निलंबित करने की सलाह दी
सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शेष कृषकों को कृषि निवेश अनुदान राशि वितरित किए जाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जल्द ही उन किसानों को भी धनराशि उपलब्ध करा दी जाएगी. साथ ही जिलों से प्राप्त सूचना के अनुसार 68 जिलों में कोई फसल क्षति नहीं हुई है. साल 2019-20 में जिलों को ओलावृष्टि के लिए 24.49 करोड़ की धनराशि अग्रिम धनराशि के रूप में आवंटित की जा चुकी है.