लखनऊ: प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए योगी सरकार का 'ऑपरेशन क्लीन' अभियान जारी है. इसी के तहत अब आईएएस ऑफिसर राजीव कुमार द्वितीय निशाने पर हैं. भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे आईएएस राजीव कुमार द्वितीय को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए राज्य सरकार ने आईएएस राजीव कुमार को नोटिस भी दिया है.
IAS राजीव कुमार द्वितीय को रिटायर करेगी सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार आईएएस राजीव कुमार द्वितीय को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री ने शासन को इनके खिलाफ पुख्ता दस्तावेज एकत्र कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं, जहां प्रस्ताव तैयार होते ही योगी सरकार राजीव कुमार को अनिवार्य सेवानिवृत्त देने के लिए केंद्र सरकार को सबूत भेजेगी.
पढ़ें: अयोध्या को विकसित बनाने में जुटी योगी सरकार, ऐसी होगी 'रामनगरी'
योगी सरकार के इस कदम से ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मचा हुआ है. अभी दो दिन पूर्व ही योगी सरकार ने दो पीसीएस अफसरों को बर्खास्त कर दिया था. वहीं अब योगी सरकार के निशाने पर एक-एक करके सभी भ्रष्ट अधिकारी आते दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि कोई भी अधिकारी बख्शा नहीं जाएगा, जो भ्रष्टाचार में लिप्त होगा.