लखनऊः योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजस्व गांवों में खेल के मैदान बनाकर बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने की योजना बनाई है. प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर खेल के मैदान बनाने के लिए एक हेक्टेयर जमीन को चिन्हित करना, खेल के मैदान बनाने को लेकर पूरी कार्ययोजना बनाने के निर्देश जिलाधिकारियों को अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग की तरफ से दिए गए.
विद्यालय की आवश्यकता से बाकी बची भूमि में खेल मैदान
अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग को रेणुका कुमार की तरफ से यह भी कहा गया है कि 1 हेक्टेयर की भूमि अलग से उपलब्ध न होने की स्थिति में प्राथमिक विद्यालय के लिए आरक्षित भूमि में से विद्यालय की आवश्यकता से बाकी बची भूमि में खेल मैदान विकसित किया जाए. उसको लेकर रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जाए.
रिपोर्ट राजस्व परिषद व शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश
अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में कार्ययोजना बनाकर पूरी रिपोर्ट राजस्व परिषद व शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे आगामी दिनों में प्रत्येक राजस्व ग्राम में खेल का मैदान बनाए जाने को लेकर धनराशि आदि की व्यवस्था भी शासन के स्तर पर कराई जा सके.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: SSP की पहल पर रोजगार मेले का आयोजन, आवेदनकर्ताओं के चेहरे पर आई मुस्कान