ETV Bharat / state

देर रात फिर चली योगी की तबादला एक्सप्रेस, 18 IAS अधिकारी हुए इधर-उधर - तबादला एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने 18 आइएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. अभिषेक प्रकाश से लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष का चार्ज वापस लेकर अक्षय त्रिपाठी को एलडीए का नया वीसी बनाया गया है. वर्तमान में अक्षय त्रिपाठी कानपुर के नगर आयुक्त के पद पर तैनात हैं.

18 आइएएस अधिकारियों का तबादला
18 आइएएस अधिकारियों का तबादला
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 1:46 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाई. देर रात 18 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. तीन जिलों में नए जिलाधिकारी भेजे गए हैं. गोरखपुर में विजय किरण आनंद, सेल्वा कुमारी जे को अलीगढ़, चंद्र भूषण सिंह को मुजफ्फरनगर का DM बनाया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्त से लौटे IAS डॉ लोकेश एम को सहारनपुर मंडल में नए कमिश्नर के रूप में तैनात किया गया है. कई विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) वीसी का चार्ज वापस लेकर कानपुर के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को एलडीए का नया उपाध्यक्ष (वीसी) बनाया गया है.

कानपुर के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. अभी तक एलडीए वीसी का कार्यभार लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश देख रहे थे. जिनसे एलडीए वीसी का चार्ज वापस ले लिया गया है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण
आईएएस अधिकारी अक्षय त्रिपाठी अब लखनऊ विकास प्राधिकरण के नए उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. अक्षय त्रिपाठी कानपुर के नगर आयुक्त थे. वे 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. पिछले काफी समय से लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश एलडीए वीसी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे. आईएएस अभिषेक प्रकाश ने एलडीए उपाध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार संभालते हुए कई अवैध बिल्डिंगों को नेस्तनाबूद कराया था. लखनऊ के जिलाधिकारी के रूप में काफी ज्यादा वर्क लोड होने के चलते शासन ने उनसे एलडीए वीसी का अतिरिक्त कार्यभार वापस लेकर अक्षय त्रिपाठी को सौंपा है. जल्द ही वे लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे.
तेजतर्रार अधिकारी हैं अक्षय त्रिपाठी
आईएएस अधिकारी अक्षय त्रिपाठी को काफी तेज तर्रार अधिकारी माना जाता है. कानपुर में नगर आयुक्त रहते हुए उन्होंने काफी काम किया है. शायद इसीलिए सरकार की नजर उन पर पड़ी और उन्हें लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी का दायित्व सौंप दिया गया.



क्या हुआ फेरबदल

  • IAS आशीष कुमार (2015) VC गोरखपुर से VC सहारनपुर
  • IAS प्रेम रंजन सिंह VC सहारनपुर को VC गोरखपुर
  • IAS अदुसुमिल्ली वी राजामौली (2003) मंडलायुक्त सहारनपुर हटाये गये.
  • केंद्रीय प्रतिनियुक्त से लौटे IAS डॉ लोकेश एम (2005) कमिश्नर सहारनपुर बनाये गए.
  • IAS अदुसुमिल्ली वी राजामौली (2003) को खाद्य रसद आयुक्त बनाया गया.
  • IAS मनीष चौहान (2000) को आयुक्त खाद्य रसद से सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया.
  • IAS अरविंद कुमार चौहान (2015) को VC प्रयागराज विकास प्राधिकरण बनाया गया.
  • IAS अभिषेक प्रकाश से एलडीए वीसी का चार्ज हटाया गया.
  • IAS अक्षय त्रिपाठी (2014) नगर आयुक्त कानपुर को एलडीए वीसी बनाया गया.
  • IAS विजय किरण आनंद (2009) को DM गोरखपुर बनाया गया.
  • IAS अरविंद सिंह (2015) CDO लखीमपुर को वीसी कानपुर विकास प्राधिकरण बनाया गया.
  • IAS मधुसूदन नागराज हुगली (2015) CDO वाराणसी को VC मुरादाबाद विकास प्राधिकरण बनाया गया.
  • IAS गौरंग राठी (2014) नगर आयुक्त वाराणसी को VC अलीगढ़ विकास प्राधिकरण बनाया गया.
  • IAS सेल्वा कुमारी जे (2006) DM मुजफ्फरनगर को DM अलीगढ़ बनाया गया.
  • IAS चंद्र भूषण सिंह (2008) DM अलीगढ़ को DM मुजफ्फरनगर बनाया गया.
  • IAS शिवशरंप्पा जीएन (2015) CDO देवरिया को नगर आयुक्त कानपुर बनाया गया.

इसे भी पढ़ें- देर रात 17 DSP हुए इधर-उधर, जानिए किसे मिली कहां तैनाती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाई. देर रात 18 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. तीन जिलों में नए जिलाधिकारी भेजे गए हैं. गोरखपुर में विजय किरण आनंद, सेल्वा कुमारी जे को अलीगढ़, चंद्र भूषण सिंह को मुजफ्फरनगर का DM बनाया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्त से लौटे IAS डॉ लोकेश एम को सहारनपुर मंडल में नए कमिश्नर के रूप में तैनात किया गया है. कई विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) वीसी का चार्ज वापस लेकर कानपुर के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को एलडीए का नया उपाध्यक्ष (वीसी) बनाया गया है.

कानपुर के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. अभी तक एलडीए वीसी का कार्यभार लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश देख रहे थे. जिनसे एलडीए वीसी का चार्ज वापस ले लिया गया है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण
आईएएस अधिकारी अक्षय त्रिपाठी अब लखनऊ विकास प्राधिकरण के नए उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. अक्षय त्रिपाठी कानपुर के नगर आयुक्त थे. वे 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. पिछले काफी समय से लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश एलडीए वीसी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे. आईएएस अभिषेक प्रकाश ने एलडीए उपाध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार संभालते हुए कई अवैध बिल्डिंगों को नेस्तनाबूद कराया था. लखनऊ के जिलाधिकारी के रूप में काफी ज्यादा वर्क लोड होने के चलते शासन ने उनसे एलडीए वीसी का अतिरिक्त कार्यभार वापस लेकर अक्षय त्रिपाठी को सौंपा है. जल्द ही वे लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे.
तेजतर्रार अधिकारी हैं अक्षय त्रिपाठी
आईएएस अधिकारी अक्षय त्रिपाठी को काफी तेज तर्रार अधिकारी माना जाता है. कानपुर में नगर आयुक्त रहते हुए उन्होंने काफी काम किया है. शायद इसीलिए सरकार की नजर उन पर पड़ी और उन्हें लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी का दायित्व सौंप दिया गया.



क्या हुआ फेरबदल

  • IAS आशीष कुमार (2015) VC गोरखपुर से VC सहारनपुर
  • IAS प्रेम रंजन सिंह VC सहारनपुर को VC गोरखपुर
  • IAS अदुसुमिल्ली वी राजामौली (2003) मंडलायुक्त सहारनपुर हटाये गये.
  • केंद्रीय प्रतिनियुक्त से लौटे IAS डॉ लोकेश एम (2005) कमिश्नर सहारनपुर बनाये गए.
  • IAS अदुसुमिल्ली वी राजामौली (2003) को खाद्य रसद आयुक्त बनाया गया.
  • IAS मनीष चौहान (2000) को आयुक्त खाद्य रसद से सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया.
  • IAS अरविंद कुमार चौहान (2015) को VC प्रयागराज विकास प्राधिकरण बनाया गया.
  • IAS अभिषेक प्रकाश से एलडीए वीसी का चार्ज हटाया गया.
  • IAS अक्षय त्रिपाठी (2014) नगर आयुक्त कानपुर को एलडीए वीसी बनाया गया.
  • IAS विजय किरण आनंद (2009) को DM गोरखपुर बनाया गया.
  • IAS अरविंद सिंह (2015) CDO लखीमपुर को वीसी कानपुर विकास प्राधिकरण बनाया गया.
  • IAS मधुसूदन नागराज हुगली (2015) CDO वाराणसी को VC मुरादाबाद विकास प्राधिकरण बनाया गया.
  • IAS गौरंग राठी (2014) नगर आयुक्त वाराणसी को VC अलीगढ़ विकास प्राधिकरण बनाया गया.
  • IAS सेल्वा कुमारी जे (2006) DM मुजफ्फरनगर को DM अलीगढ़ बनाया गया.
  • IAS चंद्र भूषण सिंह (2008) DM अलीगढ़ को DM मुजफ्फरनगर बनाया गया.
  • IAS शिवशरंप्पा जीएन (2015) CDO देवरिया को नगर आयुक्त कानपुर बनाया गया.

इसे भी पढ़ें- देर रात 17 DSP हुए इधर-उधर, जानिए किसे मिली कहां तैनाती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.