ETV Bharat / state

योगी सरकार के 3 साल पूरे होने पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कार्यों की तैयार होगी रिपोर्ट

योगी सरकार यूपी में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के स्तर पर रिपोर्ट तैयार कराने जा रही है. इस रिपोर्ट में योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले तीन सालों में जो भी कार्य किए हैं, उसे शामिल किया जाएगा.

etv bharat
सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी.
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 4:20 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार अपने तीन साल पूरे करने के अवसर पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की एक रिपोर्ट तैयार कराने जा रही है. सभी जिलों से विधानसभा स्तर पर रिपोर्ट मंगाई गई है. इस रिपोर्ट में पिछले तीन सालों में योगी सरकार के जिला और विधानसभा स्तर पर हुए कामकाज का पूरा ब्यौरा होगा. योगी सरकार के साथ-साथ इस रिपोर्ट में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का डेटा भी शामिल किया जाएगा, ताकि बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को यह बता सके कि उसकी सरकार ने उक्त विधानसभा क्षेत्र के लिए क्या किया है.

विधानसभा क्षेत्र में कार्यों की तैयार होगी रिपोर्ट.
केंद्र सरकार की योजनाएं अगर उस विधानसभा क्षेत्र में या फिर उस जिले में संचालित हो रही हैं, उसकी भी जानकारी एकत्र की जा जाएगी. केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का ब्योरा एकत्रित किया जा रहा है. प्रत्येक जिले से इसकी रिपोर्ट मंगाई गई है. रिपोर्ट आने के बाद प्रत्येक विधानसभा स्तर पर पुस्तिका प्रकाशित की जाएगी. पुस्तिका के प्रकाशन का जिम्मा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश को सौंपा गया है.

विधानसभा स्तर पर रिपोर्ट होगी तैयार
विधानसभा स्तर पर पुस्तिका के प्रकाशन से सूचना विभाग ने पहले तो हाथ खड़े कर दिए थे. सूचना विभाग चाहता था कि एक ही पुस्तक प्रकाशित की जाए, जिसमें सरकार के पूरे कामकाज का ब्योरा हो, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा स्तर पर रिपोर्ट तैयार होनी चाहिए. प्रत्येक विधानसभा स्तर पर रिपोर्ट तैयार होने से विधानसभा स्तर पर पुस्तिका वितरित की जाएगी. वहां के स्थानीय लोगों को यह बताया जा सकेगा कि उनकी सरकार ने और उनके विधायक ने वहां की जनता के लिए क्या काम किए हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने यूपी के 23 आईएएस अफसरों को किया स्थायी

क्या बोले शलभ मणि त्रिपाठी
योगी सरकार के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी बताते हैं कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है, उसका तीन साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. सरकार के 100 दिन, एक साल, दो साल पूरे होने पर हमने जनता को यह बताने का काम किया है कि योगी सरकार ने उनके लिए क्या-क्या कार्य किए हैं, क्या-क्या चीजें बेहतर हुई हैं. प्रदेश का माहौल कैसे बदला है. प्रदेश में निवेश कितना आया है, जिले में कितना काम हुआ है, लोकसभा क्षेत्र में कितना काम हुआ है, विधानसभा क्षेत्र में कितना काम हुआ है इसको लेकर एक जानकारी इकट्ठा की जा रही है. जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमारा प्रयास होगा कि प्रधानमंत्री आवास कितने बने. सीवर लाइन कितनी पड़ी.

ये भी पढ़ें- महराजगंज: भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर पर्यटकों का प्रवेश रोका गया​​​​​​​

सूचीबद्ध करके जनता को बताएंगे
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र का कहना है कि बीजेपी ऐसी पहली पार्टी है, जिसका जनता से सीधा संपर्क और संवाद है. हम पिछले ढाई वर्षों से प्रदेश में हैं और छह वर्षों से केंद्र में हैं. हम लगातार प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर कार्य करते हैं. विधानसभा स्तर पर काम करते हैं. उसे अगर हम सूचीबद्ध करके जनता को बताएंगे तो बेहतर होगा. ऐसा काम योगी सरकार कर रही है. जिला स्तर पर, विधायक के विधानसभा क्षेत्र में क्या काम हुआ है, उसको बताने का काम करेंगे. जनता तक पहुंचाना और उनसे संवाद स्थापित करने का कार्य योगी सरकार कर रही है.

लखनऊ: योगी सरकार अपने तीन साल पूरे करने के अवसर पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की एक रिपोर्ट तैयार कराने जा रही है. सभी जिलों से विधानसभा स्तर पर रिपोर्ट मंगाई गई है. इस रिपोर्ट में पिछले तीन सालों में योगी सरकार के जिला और विधानसभा स्तर पर हुए कामकाज का पूरा ब्यौरा होगा. योगी सरकार के साथ-साथ इस रिपोर्ट में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का डेटा भी शामिल किया जाएगा, ताकि बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को यह बता सके कि उसकी सरकार ने उक्त विधानसभा क्षेत्र के लिए क्या किया है.

विधानसभा क्षेत्र में कार्यों की तैयार होगी रिपोर्ट.
केंद्र सरकार की योजनाएं अगर उस विधानसभा क्षेत्र में या फिर उस जिले में संचालित हो रही हैं, उसकी भी जानकारी एकत्र की जा जाएगी. केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का ब्योरा एकत्रित किया जा रहा है. प्रत्येक जिले से इसकी रिपोर्ट मंगाई गई है. रिपोर्ट आने के बाद प्रत्येक विधानसभा स्तर पर पुस्तिका प्रकाशित की जाएगी. पुस्तिका के प्रकाशन का जिम्मा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश को सौंपा गया है.

विधानसभा स्तर पर रिपोर्ट होगी तैयार
विधानसभा स्तर पर पुस्तिका के प्रकाशन से सूचना विभाग ने पहले तो हाथ खड़े कर दिए थे. सूचना विभाग चाहता था कि एक ही पुस्तक प्रकाशित की जाए, जिसमें सरकार के पूरे कामकाज का ब्योरा हो, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा स्तर पर रिपोर्ट तैयार होनी चाहिए. प्रत्येक विधानसभा स्तर पर रिपोर्ट तैयार होने से विधानसभा स्तर पर पुस्तिका वितरित की जाएगी. वहां के स्थानीय लोगों को यह बताया जा सकेगा कि उनकी सरकार ने और उनके विधायक ने वहां की जनता के लिए क्या काम किए हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने यूपी के 23 आईएएस अफसरों को किया स्थायी

क्या बोले शलभ मणि त्रिपाठी
योगी सरकार के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी बताते हैं कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है, उसका तीन साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. सरकार के 100 दिन, एक साल, दो साल पूरे होने पर हमने जनता को यह बताने का काम किया है कि योगी सरकार ने उनके लिए क्या-क्या कार्य किए हैं, क्या-क्या चीजें बेहतर हुई हैं. प्रदेश का माहौल कैसे बदला है. प्रदेश में निवेश कितना आया है, जिले में कितना काम हुआ है, लोकसभा क्षेत्र में कितना काम हुआ है, विधानसभा क्षेत्र में कितना काम हुआ है इसको लेकर एक जानकारी इकट्ठा की जा रही है. जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमारा प्रयास होगा कि प्रधानमंत्री आवास कितने बने. सीवर लाइन कितनी पड़ी.

ये भी पढ़ें- महराजगंज: भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर पर्यटकों का प्रवेश रोका गया​​​​​​​

सूचीबद्ध करके जनता को बताएंगे
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र का कहना है कि बीजेपी ऐसी पहली पार्टी है, जिसका जनता से सीधा संपर्क और संवाद है. हम पिछले ढाई वर्षों से प्रदेश में हैं और छह वर्षों से केंद्र में हैं. हम लगातार प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर कार्य करते हैं. विधानसभा स्तर पर काम करते हैं. उसे अगर हम सूचीबद्ध करके जनता को बताएंगे तो बेहतर होगा. ऐसा काम योगी सरकार कर रही है. जिला स्तर पर, विधायक के विधानसभा क्षेत्र में क्या काम हुआ है, उसको बताने का काम करेंगे. जनता तक पहुंचाना और उनसे संवाद स्थापित करने का कार्य योगी सरकार कर रही है.

Intro:लखनऊ: योगी सरकार तीन साल पूरे होने पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों की रिपोर्ट तैयार करायेगी

लखनऊ। योगी सरकार अपने तीन साल पूरे करने के अवसर पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की एक रिपोर्ट तैयार कराने जा रही है। सभी जिलों से विधानसभा स्तर पर रिपोर्ट मंगाई गई है। इस रिपोर्ट में पिछले तीन सालों में योगी सरकार के जिला और विधानसभा स्तर पर हुए कामकाज का पूरा ब्यौरा होगा। योगी सरकार के साथ-साथ इस रिपोर्ट में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का डेटा भी शामिल किया जाएगा। ताकि बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को यह बता सके कि उसकी सरकार ने उक्त विधानसभा क्षेत्र के लिए क्या किया है।


Body:यूपी में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के स्तर पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस रिपोर्ट में योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले तीन सालों में जो भी कार्य किए हैं। उसे शामिल किया जाएगा। केंद्र सरकार की योजनाएं अगर उस विधानसभा क्षेत्र में या फिर उस जिला में संचालित हो रही हैं उसकी भी जानकारी एकत्र की जा जाएगी। केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का ब्यौरा एकत्रित किया जा रहा है। प्रत्येक जिले से इसकी रिपोर्ट मंगाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद प्रत्येक विधानसभा स्तर पर पुस्तिका प्रकाशित की जाएगी। पुस्तिका के प्रकाशन का जिम्मा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश को सौंपा गया है।

विधानसभा स्तर पर पुस्तिका के प्रकाशन से सूचना विभाग ने पहले तो हाथ खड़े कर दिए थे। सूचना विभाग चाहता था कि एक ही पुस्तक प्रकाशित की जाए जिसमें सरकार के पूरे कामकाज का ब्यौरा हो। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा स्तर पर रिपोर्ट तैयार होनी चाहिए। प्रत्येक विधानसभा स्तर पर रिपोर्ट तैयार होने से विधानसभा स्तर पर पुस्तिका वितरित की जाएगी। वहां के स्थानीय लोगों को यह बताया जा सकेगा कि उनकी सरकार ने और उनके विधायक ने वहां की जनता के लिए क्या काम किए हैं।

योगी सरकार के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी बताते हैं कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है, उसका तीन साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। सरकार के 100 दिन पूरे होने पर। एक साल पूरे होने पर, दो साल पूरे होने पर हमने जनता को यह बताने का काम किया है कि योगी सरकार ने उनके लिए क्या क्या कार्य किए हैं। क्या-क्या चीजें बेहतर हुई हैं। प्रदेश का माहौल कैसे बदला है। प्रदेश में निवेश कितना आया है। जिले में कितना काम हुआ है। लोकसभा क्षेत्र में कितना काम हुआ है। विधानसभा क्षेत्र में कितना काम हुआ है। इसको लेकर एक जानकारी इकट्ठा की जा रही है। जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमारा प्रयास होगा कि प्रधानमंत्री आवास कितने बने। शौचालय कितने बने। सीवर लाइन कितनी पड़ी। पेय जल की कितनी व्यवस्था हुई। प्रदेश स्तर पर किया गया काम भी इसमें शामिल किया जाएगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी और कमिश्नरी सिस्टम लागू करने जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले हैं। इस प्रकार से जिला और विधानसभा स्तर और योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व में तीन सालों में जो काम हुआ है उन सारी चीजों को लेकर एक डिटेल तैयार किया जा रहा है। हम इसे जन जन तक पहुंचाने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज मिश्र का कहना है कि बीजेपी ऐसी पहली पार्टी है जिसका जनता से सीधा संपर्क और संवाद है। हम पिछले ढाई वर्षों से प्रदेश में हैं और छह वर्षों से केंद्र में हैं। हम लगातार प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर कार्य करते हैं, विधानसभा स्तर पर काम करते हैं। उसे अगर हम सूचीबद्ध करके जनता को बताएंगे तो बेहतर होगा। ऐसा काम योगी सरकार कर रही है। जिला स्तर पर विधायक की विधानसभा स्तर पर क्या काम हुआ है। उसको बताने का काम करेंगे। जनता तक पहुंचाना और उनसे संवाद संवाद स्थापित करने का कार्य योगी सरकार कर रही है।

दिलीप शुक्ला, 9450663213




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.