लखनऊ: लोकसभा चुनाव परिणाम आने की बेला जैसे ही नजदीक आई वैसे ही भारतीय जनता पार्टी के अंदर योगी सरकार और बीजेपी प्रदेश संगठन में फेरबदल की चर्चाएं तेजी से होने लगी है. पार्टी नेतृत्व इसको लेकर तैयारी भी करने लगा है, जिससे किसी काम में देरी न हो और सब कुछ व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो जाए.
मिशन 2022 में जुटी बीजेपी
- भारतीय जनता पार्टी अब मिशन 2022 की तैयारियों में जुट जाएगी.
- 2019 के चुनाव में पार्टी को मिली एग्जिट पोल के अनुसार जीत से पहले ही बीजेपी सब कुछ दुरुस्त कर लेना चाहती है.
- यही कारण है कि चुनाव परिणाम आने से ठीक एक दिन पहले पार्टी के अंदर तमाम स्तर पर फेरबदल को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार होना शुरू हो गया है.
- योगी सरकार में तमाम मंत्रियों को हटाने की भी चर्चाएं हो रही है.
- ओमप्रकाश राजभर की जिस प्रकार से छुट्टी की गई ऐसे में अब यह संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी के अंदर जिन लोगों ने काम नहीं किया और सिर्फ कागजी रिपोर्ट बनाते रहे उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
सभी लोग चुनाव में पार्टी को जिताने के लिए खूब मेहनत की है काम किए अब ऐसे लोगों को इनाम भी मिलना स्वाभाविक है. चुनाव परिणाम आने के बाद यह स्वाभाविक प्रक्रिया है कि संगठन में कुछ लोगों को प्रमोट किया जाता है और इसी क्रम में पार्टी के अंदर कुछ फेरबदल भी होंगे.
-हीरो बाजपेई, प्रदेश प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी
इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे की टीम में भी कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. दरअसल, जिन क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति बेहतर रही और वहां क्या स्थिति रही, इस सब का आकलन करने के लिए पार्टी ने एक रिपोर्ट तैयार करने की बात कही है. हमेशा की तरह चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश संगठन में फेरबदल होना स्वाभाविक माना जा रहा है. योगी सरकार में भी तमाम बड़े फेरबदल किए जाने की चर्चा हो रही है. पार्टी सूत्रों का दावा है कि चुनाव परिणाम आने के बाद जून में योगी मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल किया जा सकता है.