ETV Bharat / state

UP Investors Summit 2023 से पहले योगी सरकार दे रही चार लाख तक के पुरस्कार जीतने का मौका, जानें कैसे

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 10:43 PM IST

UP Investors Summit 2023 से पहले लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चार और पांच फरवरी को प्रतियोगिता आयोजित होगी. जो दो वर्ग में बिजनेस और इंडिया में होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊः उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपी जीआईएस) 2023 से पहले योगी सरकार देश भर के विद्यार्थियों और वर्किंग प्रोफेशनल्स को चार लाख रुपए तक के पुरस्कार जीतने का मौका देने जा रही है. आगामी चार से पांच फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले 'यूपी जीआईएस 23 हेडलाइनर बिजनेस क्विज' के जरिए बड़ी संख्या में बच्चों और युवाओं को भी सरकार यूपी की विकास यात्रा में भागीदार बनाना चाहती है.

क्विज मास्टर कुशन पटेल के दिशा निर्देशन में आयोजित हो रही ये प्रतियोगिता तीन अलग-अलग वर्गों में आयोजित की जाएगी. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही इन्वेस्ट यूपी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में बिजनेस क्विज, इंडिया क्विज और इंडिया क्विज (स्कूल) की तीनों कैटेगरी के लिए अलग-अलग पुरस्कार राशि का निर्धारण किया गया है.

इन विषयों पर आधारित होगी प्रतियोगिता

'यूपी जीआईएस 23 हेडलाइनर बिजनेस क्विज' के एक वर्ग 'बिजनेस क्विज' को मुख्य रूप से बिजनेस वर्ल्ड पर आधारित किया गया है. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हॉल में चार और पांच फरवरी को दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन बिजनेस क्विज का आयोजन होगा. इसमें विश्व के बड़े बिजनेस ब्रांड्स, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, ह्यूमन रिसोर्स, सिस्टम एंड प्रॉसेस, बिजनेस पर्सनालिटी सहित बिजनेस वर्ल्ड से जुड़ी जानकारियों पर आधारित प्रश्न होंगे. वहीं दूसरे दिन आयोजित होने वाले इंडिया क्विज और इंडिया क्विज (स्कूल) में जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स और बिजनेस वर्ल्ड से संबंधित प्रश्न होंगे.

प्रतियोगिता में कौन-कौन ले सकता है हिस्सा

क्विज प्रतियोगिता के दो वर्ग (बिजनेस क्विज और इंडिया क्विज) सभी के लिए खुले हैं. इसमें बिजनेस क्विज का आयोजन चार फरवरी को दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा. इसमें रिटेन प्रिलिम्स राउंड और उसके बाद सेमीफाइनल राउंड होगा. आखिर में आठ टीमों को फाइनल राउंड में जगह मिलेगी. एक टीम में न्यूनतम दो सदस्य शामिल होंगे. क्विज सभी के लिए ओपेन होगी. इसके मेम्बर स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी हो सकते हैं और वर्किंग प्रोफेशनल्स भी. इस वर्ग में प्रथम पुरस्कार के रूप में 80 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 45 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार के तौर पर 25 हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं।

जानें पांच फरवरी को क्या होगा

वहीं इंडिया क्विज का आयोजन पांच फरवरी को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा, जिसमें प्रिलिम्स में रिटेन राउंड होगा. इसमें सेलेक्ट होने वाली टीम को सेमी फाइनल और फिर फाइनल राउंड के लिए चुना जाएगा. प्रिलिम्स और सेमी फाइनल पार करने वाली आठ टीमों को फाइनल में प्रवेश का अवसर दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भी प्रत्येक टीम में न्यूनतम दो सदस्य का होना जरूरी है. ये क्विज प्रतियोगिता भी सभी के लिए ओपेन है. इसमें स्कूली छात्र-छात्राएं और वर्किंग प्रोफेशनल्स कोई भी भाग ले सकता है. टीम मेंबर एक ही संस्थान के होना जरूरी नहीं है. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 80 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 45 हजार रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

इंडिया क्विज (स्कूल) में केवल विद्यार्थी ले सकेंगे हिस्सा

'यूपी जीआईएस 23 हेडलाइनर बिजनेस क्विज' के तीसरे वर्ग यानी इंडिया क्विज (स्कूल लेवल) का आयोजन पांच फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा. इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन स्क्रीनिंग राउंड के आधार पर 200 टीमों का चयन होगा. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल राउंड होंगे. आखिर में 8 टीमों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया जाएगा. एक टीम में न्यूनतम दो सदस्य का होना जरूरी है. ये क्विज प्रतियोगिता केवल देशभर के स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाएगी. टीम मेंबर एक ही स्कूल का होना जरूरी नहीं है. इस कैटेगरी में प्रथम आने वाली टीम को 50 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 30 हजार रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 20 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन

प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल फॉर्म को भरना होगा. इसके लिए आपको दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. अलग-अलग कैटेगरी के क्विज फॉर्मेट में प्रतिभाग करने के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे. फॉर्म भरते समय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही प्रकार से भरें.

लखनऊः उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपी जीआईएस) 2023 से पहले योगी सरकार देश भर के विद्यार्थियों और वर्किंग प्रोफेशनल्स को चार लाख रुपए तक के पुरस्कार जीतने का मौका देने जा रही है. आगामी चार से पांच फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले 'यूपी जीआईएस 23 हेडलाइनर बिजनेस क्विज' के जरिए बड़ी संख्या में बच्चों और युवाओं को भी सरकार यूपी की विकास यात्रा में भागीदार बनाना चाहती है.

क्विज मास्टर कुशन पटेल के दिशा निर्देशन में आयोजित हो रही ये प्रतियोगिता तीन अलग-अलग वर्गों में आयोजित की जाएगी. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही इन्वेस्ट यूपी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में बिजनेस क्विज, इंडिया क्विज और इंडिया क्विज (स्कूल) की तीनों कैटेगरी के लिए अलग-अलग पुरस्कार राशि का निर्धारण किया गया है.

इन विषयों पर आधारित होगी प्रतियोगिता

'यूपी जीआईएस 23 हेडलाइनर बिजनेस क्विज' के एक वर्ग 'बिजनेस क्विज' को मुख्य रूप से बिजनेस वर्ल्ड पर आधारित किया गया है. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हॉल में चार और पांच फरवरी को दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन बिजनेस क्विज का आयोजन होगा. इसमें विश्व के बड़े बिजनेस ब्रांड्स, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, ह्यूमन रिसोर्स, सिस्टम एंड प्रॉसेस, बिजनेस पर्सनालिटी सहित बिजनेस वर्ल्ड से जुड़ी जानकारियों पर आधारित प्रश्न होंगे. वहीं दूसरे दिन आयोजित होने वाले इंडिया क्विज और इंडिया क्विज (स्कूल) में जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स और बिजनेस वर्ल्ड से संबंधित प्रश्न होंगे.

प्रतियोगिता में कौन-कौन ले सकता है हिस्सा

क्विज प्रतियोगिता के दो वर्ग (बिजनेस क्विज और इंडिया क्विज) सभी के लिए खुले हैं. इसमें बिजनेस क्विज का आयोजन चार फरवरी को दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा. इसमें रिटेन प्रिलिम्स राउंड और उसके बाद सेमीफाइनल राउंड होगा. आखिर में आठ टीमों को फाइनल राउंड में जगह मिलेगी. एक टीम में न्यूनतम दो सदस्य शामिल होंगे. क्विज सभी के लिए ओपेन होगी. इसके मेम्बर स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी हो सकते हैं और वर्किंग प्रोफेशनल्स भी. इस वर्ग में प्रथम पुरस्कार के रूप में 80 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 45 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार के तौर पर 25 हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं।

जानें पांच फरवरी को क्या होगा

वहीं इंडिया क्विज का आयोजन पांच फरवरी को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा, जिसमें प्रिलिम्स में रिटेन राउंड होगा. इसमें सेलेक्ट होने वाली टीम को सेमी फाइनल और फिर फाइनल राउंड के लिए चुना जाएगा. प्रिलिम्स और सेमी फाइनल पार करने वाली आठ टीमों को फाइनल में प्रवेश का अवसर दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भी प्रत्येक टीम में न्यूनतम दो सदस्य का होना जरूरी है. ये क्विज प्रतियोगिता भी सभी के लिए ओपेन है. इसमें स्कूली छात्र-छात्राएं और वर्किंग प्रोफेशनल्स कोई भी भाग ले सकता है. टीम मेंबर एक ही संस्थान के होना जरूरी नहीं है. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 80 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 45 हजार रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

इंडिया क्विज (स्कूल) में केवल विद्यार्थी ले सकेंगे हिस्सा

'यूपी जीआईएस 23 हेडलाइनर बिजनेस क्विज' के तीसरे वर्ग यानी इंडिया क्विज (स्कूल लेवल) का आयोजन पांच फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा. इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन स्क्रीनिंग राउंड के आधार पर 200 टीमों का चयन होगा. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल राउंड होंगे. आखिर में 8 टीमों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया जाएगा. एक टीम में न्यूनतम दो सदस्य का होना जरूरी है. ये क्विज प्रतियोगिता केवल देशभर के स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाएगी. टीम मेंबर एक ही स्कूल का होना जरूरी नहीं है. इस कैटेगरी में प्रथम आने वाली टीम को 50 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 30 हजार रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 20 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन

प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल फॉर्म को भरना होगा. इसके लिए आपको दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. अलग-अलग कैटेगरी के क्विज फॉर्मेट में प्रतिभाग करने के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे. फॉर्म भरते समय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही प्रकार से भरें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.