लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सूबे के दो वीर जवानों के परिवार की अर्थिक मदद करने का एलान किया है. सीएम ने कश्मीर के बडगाम क्षेत्र में क्रैश हुए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर में शहीद हुए प्रदेश के दो वीर सपूतों के बलिदान को नमन करते हुए. उनके परिजनों के लिए 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद और एक सरकारी नौकरी की घोषणा की है.
दरअसल, 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हदासे में कानपुर जिले के दीपक पांडे और मथुरा के रहने वाले शहीद पंकज सिंह ने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कश्मीर के बडगाम क्षेत्र में क्रैश हुए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर में उत्तर प्रदेश के दो वीर सपूतों को खो दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के इन वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा देश भारत माता के वीर सपूतों के साथ खड़ा है. सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों के लिए 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.