ETV Bharat / state

योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को दिया तोहफा, दो दिन तक कर सकेंगी मुफ्त बस यात्रा - लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड

यूपी सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा दिया है. रक्षाबंधन पर महिलाएं दो दिन रोडवेज और सिटी बस में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 7:49 PM IST

लखनऊ : रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा दिया है. रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी. इस बार रक्षाबंधन दो दिन का है, इसलिए सरकार ने दो दिन तक बसों में बहनों के लिए मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की है. परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव व परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक वेंकटेश्वर लू की तरफ से रक्षाबंधन पर परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं को 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त रात 12 बजे तक मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करने का आदेश जारी कर दिया गया है.




उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम हर साल रक्षाबंधन पर बहनों को बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात देता है. इस बार भी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बहनों को भाई के घर तक मुफ्त यात्रा के लिए बसों में सुविधा प्रदान की है. इस बार 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक बहनें बसों में मुक्त सफर कर भाई के घर पहुंच सकेंगी और कलाई पर राखी बांध सकेंगी. यूपी रोडवेज ने बहनों को दो दिन तक राखी पर मुफ्त बस यात्रा की सौगात दी है. इससे पहले लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से भी सभी इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों में बहनों को दो दिन तक मुफ्त यात्रा की सौगात दी गई है.




बता दें कि परिवहन निगम की तरफ से रक्षाबंधन पर्व पर जबसे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तबसे हर साल रोडवेज की सभी श्रेणी को बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी जाती रही है, चाहे फिर रक्षाबंधन एक दिन का हो या फिर दो दिन का. इस बार भी रक्षाबंधन दो दिन का है और ऐसे में बहनों को भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए अपनी तरफ से किराया खर्च कर न जाना पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह तोहफा दिया है. प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने बताया कि 'पहले के आदेश को रद्द करते हुए अब दो दिन तक रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी.'

लखनऊ : रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा दिया है. रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी. इस बार रक्षाबंधन दो दिन का है, इसलिए सरकार ने दो दिन तक बसों में बहनों के लिए मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की है. परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव व परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक वेंकटेश्वर लू की तरफ से रक्षाबंधन पर परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं को 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त रात 12 बजे तक मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करने का आदेश जारी कर दिया गया है.




उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम हर साल रक्षाबंधन पर बहनों को बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात देता है. इस बार भी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बहनों को भाई के घर तक मुफ्त यात्रा के लिए बसों में सुविधा प्रदान की है. इस बार 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक बहनें बसों में मुक्त सफर कर भाई के घर पहुंच सकेंगी और कलाई पर राखी बांध सकेंगी. यूपी रोडवेज ने बहनों को दो दिन तक राखी पर मुफ्त बस यात्रा की सौगात दी है. इससे पहले लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से भी सभी इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों में बहनों को दो दिन तक मुफ्त यात्रा की सौगात दी गई है.




बता दें कि परिवहन निगम की तरफ से रक्षाबंधन पर्व पर जबसे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तबसे हर साल रोडवेज की सभी श्रेणी को बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी जाती रही है, चाहे फिर रक्षाबंधन एक दिन का हो या फिर दो दिन का. इस बार भी रक्षाबंधन दो दिन का है और ऐसे में बहनों को भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए अपनी तरफ से किराया खर्च कर न जाना पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह तोहफा दिया है. प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने बताया कि 'पहले के आदेश को रद्द करते हुए अब दो दिन तक रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी.'

यह भी पढ़ें : सांसद बृजभूषण सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया शिवद्रोही और गरीबों का द्रोही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.