बरेली : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने आत्मदाह कर लिया. गंभीर रूप से झुलसे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कैंट थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल : पुलिस के मुताबिक, बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के सैदपुर खजुरिया गांव में सलीम (40) अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था. सलीम का रविवार की रात को पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि सलीम ने गुस्से में आकर आत्मदाह कर लिया. इस दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गया. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के वक्त किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग आग बुझाने दौड़े, लेकिन तब तक युवक आग की चपेट में आने से पूरी तरह से झुलस गया था. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया. आस पास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. युवक के आत्मदाह की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कैंट थाने की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर जान दे दी है. सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर जान दे दी है. मामले की जांच की जा रही है.