लखनऊ: कोरोना वायरस से जुड़ी रोजाना रिपोर्ट के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कमेटी का गठन किया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी आलोक पांडेय को इसका नोडल अधिकारी बनाया है. कोरोना से जुड़ी हर दिन की सूचना एकत्र कर वह मुख्यमंत्री सहित सभी जिम्मेदारों तक पहुंचाएंगे. प्रदेश सरकार चाहती है कि कोरोना वायरस से जुड़ी कोई भी सूचना रुके नहीं, ताकि सूचना मिलते ही समय पर संक्रमण की रोकथाम के लिए कदम उठाया जा सके. हालांकि सरकार की ओर से पहले ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की अध्यक्षता में 11 टीमें गठित की गई हैं.
लखनऊ: कोरोना से जुड़ी रोजाना रिपोर्ट के लिए प्रदेश सरकार ने गठित की कमेटी - लखनऊ की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस की रोजाना रिपोर्ट लेने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. आईएएस अधिकारी आलोक पांडेय को इसका नोडल अधिकारी बनाया है.
![लखनऊ: कोरोना से जुड़ी रोजाना रिपोर्ट के लिए प्रदेश सरकार ने गठित की कमेटी कोरोना वायरस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6683817-thumbnail-3x2-image.jpg?imwidth=3840)
लखनऊ: कोरोना वायरस से जुड़ी रोजाना रिपोर्ट के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कमेटी का गठन किया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी आलोक पांडेय को इसका नोडल अधिकारी बनाया है. कोरोना से जुड़ी हर दिन की सूचना एकत्र कर वह मुख्यमंत्री सहित सभी जिम्मेदारों तक पहुंचाएंगे. प्रदेश सरकार चाहती है कि कोरोना वायरस से जुड़ी कोई भी सूचना रुके नहीं, ताकि सूचना मिलते ही समय पर संक्रमण की रोकथाम के लिए कदम उठाया जा सके. हालांकि सरकार की ओर से पहले ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की अध्यक्षता में 11 टीमें गठित की गई हैं.