लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत पिछले साल की तुलना में इस वर्ष अब तक किसानों से लगभग 10 गुना से ज्यादा धान की खरीद कर चुकी है. पिछले साल इस अवधि में 55.42 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी. जबकि इस वर्ष अब तक 657.14 मीट्रिक टन धान क्रय किया जा चुका है. प्रदेश सरकार ने ग्रेड-ए के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1888 रुपए प्रति कुंतल और सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है.
खाद्य आयुक्त मनीष चैहान ने बताया कि प्रदेश में पिछले एक अक्टूबर से किसानों से धान की खरीद प्रारम्भ की गई है. प्रदेश सरकार ने इस वर्ष 4000 धान क्रय केन्द्र स्वीकृत किये गये हैं. खाद्य विभाग के 1200, पीसीएफ के 1350, यूपी एग्रो के 70, यूपीएसएफ के 160, यूपीपीसीयू के 500, एसएफसी के 150, एनसीसीएफ के 140, नैफेड के 100, मण्डी परिषद के 150 व भारतीय खाद्य निगम के 120 क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद की जा रही है.
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जनपदों को यह भी निर्देश दिये हैं कि 72 घण्टे के अंदर प्रत्येक किसान के खाते में धनराशि हस्तांतरित कर दी जाए. इसके साथ ही प्रत्येक धान क्रय केन्द्र पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना सुनिश्चित कर कोविड प्रोटोकाल का पालन भी किया जाए.