ETV Bharat / state

योगी सरकार 100 दिन में खरीदेगी इतनी एंबुलेंस, मरीजों को मिलेगी राहत

मरीजों को राहत देने के लिए योगी सरकार एंबुलेंस का बेड़ा बढ़ाने जा रही है. इसके लिए सरकार 100 दिन में 118 करोड़ की 812 नई एंबुलेंस खरीदने जा रही है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है.

एंबुलेंस
एंबुलेंस
author img

By

Published : May 3, 2022, 10:58 AM IST

लखनऊ: यूपी में एंबुलेंस सेवाओं में सुधार होगा. इसके लिए वाहनों का बेड़ा बड़ा किया जाएगा. योगी सरकार 100 दिन में 118 करोड़ की 812 नई एंबुलेंस खरीदने जा रही है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में मरीजों को राहत मिल सकेगी.

राज्य में तीन तरह की एंबुलेंस सेवा संचालित है. इसमें 108 एंबुलेंस सेवा के 2200 वाहन हैं. इससे रोज 9500 मरीज अस्पताल शिफ्ट किए जाते हैं. वहीं, गर्भवती, जच्चा-बच्चा के लिए 102 एंबुलेंस सेवा हैं. इसके बेड़े में 2270 वाहन हैं. इनसे रोजाना 9500 के करीब मरीज शिफ्ट किए जाते रहे हैं. यह सभी बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एंबुलेंस हैं. वहीं, वेंटिलेटर वाली 250 एएलएस एंबुलेंस भी हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में सामने आए कोरोना के 72 नए मामले, एक्टिव केस 1600 के पार

नई खरीदी जा रही 812 एंबुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट वाली हैं. इन्हें बीएलएस एंबुलेंस कहते हैं. नई एंबुलेंस के आने से जहां जर्जर हो चुकी एंबुलेंस को बेड़े से हटाया जा सकेगा, वहीं वाहनों की संख्या भी बढ़ेगी. ऐसे में मरीज को समय पर एंबुलेंस मिलने में मदद मिलेगी. डीजी हेल्थ डॉक्टर वेदव्रत के मुताबिक, एंबुलेंस नेशनल हेल्थ मिशन के तहत खरीदी जा रही हैं. इसमें 40 फीसदी वाहन फोर्स कंपनी के हैं. 60 फीसदी टाटा के हैं. इन वाहनों में वर्कशॉप में एंबुलेंस के लिए आवश्यक उपकरण लगने लगे हैं. जल्द ही इन्हें हरी झंडी दिखाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी में एंबुलेंस सेवाओं में सुधार होगा. इसके लिए वाहनों का बेड़ा बड़ा किया जाएगा. योगी सरकार 100 दिन में 118 करोड़ की 812 नई एंबुलेंस खरीदने जा रही है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में मरीजों को राहत मिल सकेगी.

राज्य में तीन तरह की एंबुलेंस सेवा संचालित है. इसमें 108 एंबुलेंस सेवा के 2200 वाहन हैं. इससे रोज 9500 मरीज अस्पताल शिफ्ट किए जाते हैं. वहीं, गर्भवती, जच्चा-बच्चा के लिए 102 एंबुलेंस सेवा हैं. इसके बेड़े में 2270 वाहन हैं. इनसे रोजाना 9500 के करीब मरीज शिफ्ट किए जाते रहे हैं. यह सभी बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एंबुलेंस हैं. वहीं, वेंटिलेटर वाली 250 एएलएस एंबुलेंस भी हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में सामने आए कोरोना के 72 नए मामले, एक्टिव केस 1600 के पार

नई खरीदी जा रही 812 एंबुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट वाली हैं. इन्हें बीएलएस एंबुलेंस कहते हैं. नई एंबुलेंस के आने से जहां जर्जर हो चुकी एंबुलेंस को बेड़े से हटाया जा सकेगा, वहीं वाहनों की संख्या भी बढ़ेगी. ऐसे में मरीज को समय पर एंबुलेंस मिलने में मदद मिलेगी. डीजी हेल्थ डॉक्टर वेदव्रत के मुताबिक, एंबुलेंस नेशनल हेल्थ मिशन के तहत खरीदी जा रही हैं. इसमें 40 फीसदी वाहन फोर्स कंपनी के हैं. 60 फीसदी टाटा के हैं. इन वाहनों में वर्कशॉप में एंबुलेंस के लिए आवश्यक उपकरण लगने लगे हैं. जल्द ही इन्हें हरी झंडी दिखाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.