ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर सीएम ने किया मुआवजे का एलान - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

चंदौली और मिर्जापुर में आकाशीय बिजली से हुई मौतों पर सीएम योगी ने दु:ख जताया है. उन्होंने पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : May 10, 2021, 2:51 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के चंदौली व मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल प्रदान किए जाने के निर्देश संबंधित जिलाधिकारी को दिए. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस आपदा से घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं. बता दें कि कई जनपदों में पहले भी आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है. चंदौली में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मुबारकपुर निवासी तुफानी (37) और प्रभावती (42) की मौके पर ही मौत हो गई. एक महिला प्रमिला साहनी (35) झुलस गई.

इसे भी पढ़ें-चंदौली में आकाशीय बिजली का कहर, तेंदू पत्ता तोड़ रहे 2 लोगों की मौत

पत्रकारों को सूचना निदेशालय में लगेगा कोविड का टीका
कोरोना के बढ़ते ग्राफ को सिर्फ वैक्सीनेशन के जरिए ही रोका जा सकता है और इसी की तैयारी में प्रदेश की योगी सरकार जुटी हुई है. सोमवार को राजधानी के पत्रकारों के लिए सूचना विभाग के अधिकारियों ने टीकाकरण का आयोजन किया है. इस टीकाकरण में 18 से 44 वर्ष के पत्रकारों का ही टीकाकरण होगा. पहले आने वालों का पंजीकरण पहले होगा. अधिकतम 100 पत्रकारों को ही टीका लगेगा. पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और प्रेस कार्ड अनिवार्य है.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के चंदौली व मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल प्रदान किए जाने के निर्देश संबंधित जिलाधिकारी को दिए. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस आपदा से घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं. बता दें कि कई जनपदों में पहले भी आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है. चंदौली में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मुबारकपुर निवासी तुफानी (37) और प्रभावती (42) की मौके पर ही मौत हो गई. एक महिला प्रमिला साहनी (35) झुलस गई.

इसे भी पढ़ें-चंदौली में आकाशीय बिजली का कहर, तेंदू पत्ता तोड़ रहे 2 लोगों की मौत

पत्रकारों को सूचना निदेशालय में लगेगा कोविड का टीका
कोरोना के बढ़ते ग्राफ को सिर्फ वैक्सीनेशन के जरिए ही रोका जा सकता है और इसी की तैयारी में प्रदेश की योगी सरकार जुटी हुई है. सोमवार को राजधानी के पत्रकारों के लिए सूचना विभाग के अधिकारियों ने टीकाकरण का आयोजन किया है. इस टीकाकरण में 18 से 44 वर्ष के पत्रकारों का ही टीकाकरण होगा. पहले आने वालों का पंजीकरण पहले होगा. अधिकतम 100 पत्रकारों को ही टीका लगेगा. पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और प्रेस कार्ड अनिवार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.