लखनऊ: राजधानी में स्थित बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ की ओर से योग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक व्यक्ति दिनांक 10 जून 2021 तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.
50 घंटे का होगा फाउंडेशन कोर्स
विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. अर्चना गंगवार ने बताया कि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के समर्थन से चलाए जाने वाले इस फाउंडेशन कोर्स की अवधि 50 घंटे की होगी. इस सर्टिफिकेट कोर्स में योग की बुनियादी शिक्षा प्रदान की जाएगी. 16 साल या उससे अधिक की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है. इच्छुक आवेदक कोर्स से जुड़ी अधिक जानकारी बीबीएयू की वेबसाइट www.bbau.ac.in पर प्राप्त कर सकते हैं. यह सर्टिफिकेट कोर्स ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगा, जिसमें योग की बुनियादी शिक्षा प्रदान की जाएगी. कोर्स के आवेदन के लिए 3000 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है.
योग वैलनेस सेंटर की स्थापना
विश्वविद्यालय में छात्र, शिक्षकों, कर्मचारियों को योग का प्रशिक्षण देने के लिए योग वैलनेस सेंटर की भी स्थापना की गई है. विश्वविद्यालय की ओर से इस सेंटर में 2 डॉक्टर तैनात किए गए हैं. प्रतिदिन सुबह योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जो ऑनलाइन सभी के लिए उपलब्ध रहेगा. मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक ऑनलाइन उपलब्ध है. यहां छात्र इनसे सीधे संवाद कर अपनी समस्याओं को रख सकते हैं.
पढ़ें - लखनऊ: महिलाओं के नाम पर मार्केटिंग इवेंट कर रही योगी सरकार: सपा