ETV Bharat / state

एकेटीयू में इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए योग और स्पोर्ट्स अनिवार्य - engineering students in AKTU

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में अब शैक्षणिक सत्र 2023-24 से योगा और स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बीटेक के पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा. नई शिक्षा नीति के तहत जब तक एआईसीटीई कोई निर्णय नहीं ले लेता है, तब तक छात्रों को यह दो विषय पढ़ने होंगे. बीटेक

एकेटीयू
एकेटीयू
author img

By

Published : May 15, 2023, 5:52 PM IST

लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में अब प्रवेश लेने वाले छात्रों को अपने फिजिकल फिटनेस पर विशेष तौर पर ध्यान देना होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने तय किया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 से योगा और स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बीटेक के पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा. इतना नहीं यह सभी इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य किया गया है. विश्वविद्यालय के इस आदेश के बाद उससे संबद्ध 700 इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक के छात्रों को योगा और स्पोर्ट्स का पेपर देना होगा. विश्वविद्यालय ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत जब तक एआईसीटीई कोई निर्णय नहीं ले लेता है, तब तक छात्रों को यह दो विषय पढ़ने होंगे.

दूसरे वर्ष में चलेगी योग और स्पोर्ट्स की क्लास
एकेटीयू के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत इंजीनियरिंग पढ़ने वाले छात्रों को अब दूसरे वर्ष में योगा और स्पोर्ट्स विषय पढ़ना होगा. इसके तहत सेकंड व फोर्थ सेमेस्टर के सिलेबस में इसे शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि यह दोनों विषय नॉन एडिटेड कोर्स के तौर पर विश्वविद्यालय लेंग, जैसे लखनऊ विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति लागू होने से पहले राष्ट्र गौरव व एनवायरमेंटल साइंस का पेपर सभी बच्चों को देना होता था. ठीक उसी तर्ज पर इंजीनियरिंग छात्रों को भी यह दोनों पेपर देना होगा.

प्रोफेसर राय ने बताया कि नए सत्र में इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को यह दोनों विषय ने पासिंग नंबर लाने होंगे. छात्रों को विकल्प के तौर पर दोनों में से कोई एक विषय का चुनाव करना होगा. अगर कोई छात्र इन विषयों को पास नहीं करता है तो उसे डिग्री अवार्ड नहीं की जाएगी. हालांकि इन दोनों विषयों को करिकुलर विषय के तौर पर शामिल किया गया है. इनके नंबर उनके टोटल नंबरों में नहीं जोड़े जाएंगे.

डेढ़ लाख से अधिक छात्र लेते हैं प्रवेश
कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि एकेटीयू से संबद्ध 700 इंजीनियरिंग कॉलेज में हर साल करीब डेढ़ लाख से अधिक छात्र बीटेक विषय में प्रवेश लेते हैं. इस साल होने वाले प्रवेश में छात्रों पर यह नियम लागू होगा. नई शिक्षा नीति के तहत को-करिकुलर एक्टिविटीज के तौर पर योगा को बीटेक व एमबीए विषय में शामिल करने का प्रावधान है. इसी को मैं शिक्षा नीति के तहत जब तक बीटेक के लिए ऐसे ही कोई सही दिशा निर्देश नहीं जारी कर देता तब तक इसे ही लागू किया गया है.

नए कुलपति आज ग्रहण करेंगे कार्यभार
वहीं, एकेटीयू के नए कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय मंगलवार को विश्वविद्यालय के नए कुलपति का कार्यभार ग्रहण करेंगे. ज्ञात हो कि रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति ज्योति पांडे को एकेटीयू का नया कुलपति नियुक्त किया था. इससे पहले फरवरी में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पीके मिश्रा ने राजभवन से उनके विरुद्ध की गई शिकायतों के मामले में जांच गठित होने के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था.

पढ़ेंः एनईपी के साथ बीटेक की पढ़ाई हिंदी में भी कराएगा एकेटीयू, कुछ विषयों में होगा लागू

लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में अब प्रवेश लेने वाले छात्रों को अपने फिजिकल फिटनेस पर विशेष तौर पर ध्यान देना होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने तय किया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 से योगा और स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बीटेक के पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा. इतना नहीं यह सभी इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य किया गया है. विश्वविद्यालय के इस आदेश के बाद उससे संबद्ध 700 इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक के छात्रों को योगा और स्पोर्ट्स का पेपर देना होगा. विश्वविद्यालय ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत जब तक एआईसीटीई कोई निर्णय नहीं ले लेता है, तब तक छात्रों को यह दो विषय पढ़ने होंगे.

दूसरे वर्ष में चलेगी योग और स्पोर्ट्स की क्लास
एकेटीयू के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत इंजीनियरिंग पढ़ने वाले छात्रों को अब दूसरे वर्ष में योगा और स्पोर्ट्स विषय पढ़ना होगा. इसके तहत सेकंड व फोर्थ सेमेस्टर के सिलेबस में इसे शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि यह दोनों विषय नॉन एडिटेड कोर्स के तौर पर विश्वविद्यालय लेंग, जैसे लखनऊ विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति लागू होने से पहले राष्ट्र गौरव व एनवायरमेंटल साइंस का पेपर सभी बच्चों को देना होता था. ठीक उसी तर्ज पर इंजीनियरिंग छात्रों को भी यह दोनों पेपर देना होगा.

प्रोफेसर राय ने बताया कि नए सत्र में इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को यह दोनों विषय ने पासिंग नंबर लाने होंगे. छात्रों को विकल्प के तौर पर दोनों में से कोई एक विषय का चुनाव करना होगा. अगर कोई छात्र इन विषयों को पास नहीं करता है तो उसे डिग्री अवार्ड नहीं की जाएगी. हालांकि इन दोनों विषयों को करिकुलर विषय के तौर पर शामिल किया गया है. इनके नंबर उनके टोटल नंबरों में नहीं जोड़े जाएंगे.

डेढ़ लाख से अधिक छात्र लेते हैं प्रवेश
कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि एकेटीयू से संबद्ध 700 इंजीनियरिंग कॉलेज में हर साल करीब डेढ़ लाख से अधिक छात्र बीटेक विषय में प्रवेश लेते हैं. इस साल होने वाले प्रवेश में छात्रों पर यह नियम लागू होगा. नई शिक्षा नीति के तहत को-करिकुलर एक्टिविटीज के तौर पर योगा को बीटेक व एमबीए विषय में शामिल करने का प्रावधान है. इसी को मैं शिक्षा नीति के तहत जब तक बीटेक के लिए ऐसे ही कोई सही दिशा निर्देश नहीं जारी कर देता तब तक इसे ही लागू किया गया है.

नए कुलपति आज ग्रहण करेंगे कार्यभार
वहीं, एकेटीयू के नए कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय मंगलवार को विश्वविद्यालय के नए कुलपति का कार्यभार ग्रहण करेंगे. ज्ञात हो कि रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति ज्योति पांडे को एकेटीयू का नया कुलपति नियुक्त किया था. इससे पहले फरवरी में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पीके मिश्रा ने राजभवन से उनके विरुद्ध की गई शिकायतों के मामले में जांच गठित होने के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था.

पढ़ेंः एनईपी के साथ बीटेक की पढ़ाई हिंदी में भी कराएगा एकेटीयू, कुछ विषयों में होगा लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.