लखनऊ: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में विश्व व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को स्वरोजगार और स्वावलंबी बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांति कुमार, डॉ. विनोदिनी कटिहार और दयावंती पांडे उपस्थित रहीं.
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य संजय श्रीवास्तव ने बताया कि आज का जो कार्यक्रम था, वह बच्चों को एक विश्व व्याख्यान के माध्यम से उनको अपने क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापित करने व स्वावलंबी बनने के लिए था. व्याख्यान के लिए एक्सपर्ट इंजीनियर कांति कुमार को बुलाया गया था. कांति कुमार 1972 राजकीय महिला पॉलिटेक्निक बैच की पास आउट हैं. उन्होंने स्वरोजगार के क्षेत्र में बहुत सारे कार्य किए हैं.
कार्यक्रम का उद्देश्य था कि कैसे अपने क्षेत्र में अपने आप को डेवलप करना है, कैसे उन्हें स्वरोजगार स्थापित करना है. दूसरी स्पीकर डॉ. विनोदिनी कटियार जो इसी संस्थान से 1995 में डिप्लोमा किया था. आज वह डॉ. शकुंतला विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. बात करें डॉ. विनोदिनी कटियार की तो ओपन सोर्स में जो भी सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं, उन ओपन सोर्स के सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी देने के लिए बच्चों को कैसे इस सॉफ्टवेयर में काम किया जाए. टेक्नोलॉजी के बारे में कैसे जानकारी हासिल की जाए, इस पर उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ चर्चा की.
वहीं राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य संजय श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे यहां फैशन डिजाइनर का एक पाठ्यक्रम चलता है, जिसमें इस कोर्स को कर रहे छात्रों ने लोगों के लिए मास्क भी बनाए हैं और यह मास्क संस्था परिवार की ओर से एक ऐसे व्यक्ति को दिये जाएंगे, जो कोरोना जैसी बीमारी को रोकथाम के लिए सहायता करें. राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थान हमेशा ऐसे प्रयासरत रहता है. इस कॉलेज से निकले छात्र कुछ ऐसा काम करें, जिससे कॉलेज के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन हो.