लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इस अवसर किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, डफरिन हॉस्पिटल व अन्य हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा लोगों को विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया गया. इस मौके पर पूर्व लोकायुक्त एचसी वर्मा भी मौजूद रहे.
गंभीर बीमारियों की न करें अनदेखा, समय से करें इलाज : 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर गुरुवार को लखनऊ के गोमती नगर में शहर के जाने-माने डॉक्टरों ने विभिन्न बीमारियों के प्रति लोगों को सचेत रहने के बारे में बताया. इस मौके पर किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के डॉ. वेद प्रकाश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं पहले की अपेक्षा बेहतर हुई हैं और आने वाले समय में प्रदेश को दुनिया में मेडिकल टूरिज्म के लिए जाना जाएगा.
लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉ. गौरव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ह्यूमन बॉडी में अगर किसी तरह की बीमारियों के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनकी अनदेखा नहीं करना चाहिए. बीमारियों की अनदेखी से यह बीमारियां जानलेवा भी साबित हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि समय रहते इन बीमारियों का इलाज करना चाहिए. उन्हें डॉक्टरों के पास जाने से घबराना नहीं चाहिए.
पढ़ेंः “हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य” थीम पर मनाया जा रहा है विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022
योग से कई बीमारियों का होगा समाधान : महिला एवं जच्चा-बच्चा अस्पताल (डफरिन) के डॉक्टर एम.एस सक्सेना एवं डॉ. शीतला ने महिलाओं को भी इसके प्रति जागरूक किया है. कार्यक्रम में शामिल मरीजों को बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी तमाम बीमारियां है जो योग करने से भी दूर की जा सकती हैं. उन्होंने बताया कि खासकर महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत है. साथ ही समय-समय पर डॉक्टरों के परामर्श से ऐसी तमाम बीमारियों को दूर किया जा सकता है. विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति उन्हें जागरूक करने के इस कार्यक्रम का आयोजन सुबोही फाउंडेशन की तरफ से चलाया गया.
चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मनाया गया विश्व स्वस्थ्य दिवस : चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ पर विश्व स्वास्थ्य दिवस पर यात्रियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. चिकित्सकों की टीम ने यात्रियों को बताया कि एक बेहतर स्वास्थ्य के लिए हमें नियमित व्यायाम और अनुशासन का पालन करना चाहिए. संतुलित आहार लेने के साथ पर्याप्त नींद भी लेनी चाहिए. इस अवसर पर चिकित्सकों की एक टीम एयरपोर्ट पर तैनात रही और आने-जाने वाले सभी यात्रियों को चल रहे मौसम में होने वाली बीमारियों के संबंध में जानकारी और उनसे बचाव के बारे में भी सुझाव दिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप