लखनऊ: विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) के मौके पर सिटीजन हेल्थ एंड रिसर्च सोसाइटी द्वारा सोमवार को प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों कार्यक्रम आयोजित हुआ. लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ब्लड बैंक में सुबह से रक्तदान शिविर शुरू हुआ और शाम तक चला. शिविर का उद्घाटन संस्थान की निदेशिका प्रो. डॉ. सोनिया नित्यानन्द एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजन भटनागर के साथ डॉ. वीके शर्मा ने किया.
लोहिया में 40-45 लोगों ने किया रक्तदान
सोसाइटी द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में 40 से 45 लोगों से रक्तदान आवाह्न किया गया. इस शिविर के संयोजक सोसाइटी के सचिव डॉ. कपिलदेव शर्मा ने बताया कि सोसाइटी द्वारा समय समय पर विभिन्न जिलों में रक्तदान कराया जाता है, जिससे ब्लड बैंक में कमी न होने पाए. टीम के सदस्य डॉ. अमूल्य ने बताया कि यह उनका ग्यारहवां रक्तदान है. रक्तदान को लेकर काफी भ्रांतियाँ फैली होती हैं, लेकिन आजतक उन्हें कभी कोई समस्या नहीं हुई. इस शिविर में डॉ. अलका, डॉ. माधुरी, डॉ. अभिषेक, डॉ. विवेक चौरसिया, डॉ. रोहित मौर्या, डॉ. विवेक पांडेय एवं डॉ. ताविशि उपस्थित रहे.
सिविल अस्पताल में मनाया गया 'विश्व रक्तदाता दिवस'
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल, लखनऊ में सोमवार को विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day 2021) का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान अस्पताल में रक्तदान शिविर लगा. अस्पताल के निदेशक डाॅ. सुभाष चन्द्र सुन्द्रियाल ने कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. चूंकि स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित होता है. नियमित स्वैच्छिक रक्तदाताओं का सम्मान कर स्वैच्छिक रक्तदान बढ़ाना ही इस दिवस को विश्व व्यापक रूप से मनाने का उद्देश्य है.
आपदा का न करें इंतजार, करें रक्तदान
उन्होंने कहा कि रक्त सुरक्षा कार्यक्रम का मूल उद्देश्य प्रदेश में आवश्यकतानुसार प्रत्येक व्यक्ति को उच्च गुणवत्ता वाला स्वैच्छिक रक्त या रक्त अवयव उपलब्ध कराना है. साथ ही प्रदेश में प्रतिस्थानित रक्त पर निर्भरता कम करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना है. रक्त सुरक्षा अनुभाग, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी द्वारा प्रदेश में उच्च गुणवत्ता वाले सुरक्षित रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार राजकीय एवं चैरिटबल रक्तकोषों को सहयोग प्रदान किया जाता है. डाॅ. सुन्द्रियाल ने बताया कि बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी 14 जून 2021 को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस दिन सम्पूर्ण विश्व में नियमित स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस के विषय वस्तु 'आपदा का इंतजार न करें-रक्तदान करें, अभी करें, नियमित करें' है. उन्होंने अपील किया कि भावी रक्तदाता के रूप में अपनी सहमति देकर पंजीकरण कराएं.
इसे भी पढ़ें:- World Elder Abuse Awareness Day: आंखों के तारों ने दिए आंसू, गैरों ने दिया सम्मान
केजीएमयू में लगा रक्तदान शिविर
केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कई स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों एवं कोविड महामारी में सुरक्षित रक्तदान पर वेबिनार का आयोजन किया. पुलिस मित्र परिवार संस्था और ब्लड कनेक्ट फाउंडेशन संस्था के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, केजीएमयू ने किया. स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का शुभारम्भ प्रोफेसर तुलिका चन्द्रा विभागाध्यक्ष, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग केजीएमयू ने किया. स्वैच्छिक रक्तदाताओं को उत्प्रेरित किया.
इन्होंने किया रक्तदान
इस दौरान सहायता परिवार (अपंजीकृत संस्था) की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संयोजक हिमांशु गुप्ता, प्रशांत श्रीवास्तव, सौरभ शुक्ला, सिद्धेश दीक्षित, नवनीत श्रीवास्तव एवं "पुलिस मित्र परिवार संस्था की ओर से जितेन्द्र सिंह शिविर संयोजक कुलदीप तिवारी, अभिषेक दीक्षित, सत्यम पाण्डेय, अनुष्का दीक्षित, रजनीश तिवारी, आसमा खान और ब्लड कनेक्ट फाउंडेशन संस्था की ओर से शिविर संयोजक मो. शाहिद, डॉ पुष्पा भाटिया और रक्त सेवक संगठन संस्था की ओर से शिविर संयोजक सचिन श्रीवास्तव समेत तमाम स्वैच्छिक रक्तदान किया.