लखनऊः उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को लोक भवन में प्रेस वार्ता कर कोरोना से जुड़ी जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का कार्य शुरू किया जा रहा है. कृषि क्षेत्र में भी ढील दी जा रही है. जहां पर भी 20 अप्रैल से थोड़ी ढील दी गई है. उन जिलों को और जिम्मेदारों को सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने, सैनिटाइजेशन करने से लेकर बचाव के अन्य उपायों का अनुपालन करने की सख्त हिदायत भी दी गई है.
अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-11 के साथ बैठक के दौरान कोटा से आए 10 हजार 500 बच्चों को होम क्वारंटीन करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि डोर स्टेप डिलीवरी में लगे लोगों की भी जांच की जाए. अधिक से अधिक लोगों को ट्रैक कर टेस्टिंग की जाए. पूल टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाए.
मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि तमाम जगहों पर शुरू हो रहे निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों की जांच भी कराई जाए. श्रमिकों के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर अन्य सुरक्षा के इंतजाम कराए जाएं. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि 322 हॉटस्पॉट प्रदेश भर में चिन्हित किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- भारत में लॉकडाउन : कई राज्यों में आज से आंशिक राहत, जानें कहां-कहां मिली है छूट
उन्होंने कहा कि 325 विदेशी तबलीग जमात के लोगों पर भी एफआइआर दर्ज की गई है. यूपी में अब तक 1176 लोग कोरोने से संक्रमित हुए हैं. 52 जिले कोरोना से संक्रमित हैं.