लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा में आवास के निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मकान का निर्माण करा रहा युवक बुद्धेश्वर चौराहे से मजदूर को काम करने के लिए लाया था. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है. पुलिस के मुताबिक, मजदूर की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी.
पारा थाना क्षेत्र के डिप्टी खेड़ा रोड निवासी शाजिद के यहां मकान निर्माण का कार्य कर रहे मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही है. शाजिद बताते हैं कि उनके घर की छत में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके लिए मजदूर की जरूरत थी. वह बुद्धेश्वर चौराहे से दिहाड़ी मजदूर को लेकर आए थे. लाने के बाद मजदूर काम करने लगा. दोपहर बाद सभी लोग खाना खाने के लिए चले गए, तभी जब खाना खाकर वापस आए तो मजदूर जमीन पर पड़ा हुआ था. आनन-फानन में डॉक्टर को बुलाया गया जब तक मजदूर की सांसे थम गईं थीं.
मजदूर की नहीं हुई शिनाख़्त : एसआई प्रेम लाल सिंह के मुताबिक, मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख़्त इसलिए नहीं हो पाई की मृतक के पास कोई भी आइडेंटिटी कार्ड नहीं मिला. मकान मालिक मजदूर को बुद्धेश्वर चौराहे से लाए थे, जहां पर सुबह ज्यादातर मजदूर मजदूरी करने के लिए आकर इकट्ठे होते हैं. मृतक की फ़ोटो को वहां पर खड़े कई लोगों को दिखाया गया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. मृतक के हाथ पर राकेश कुमार ठाकुर लिखा हुआ है. मृतक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.'
यह भी पढ़ें : Lucknow Crime News : दो दिन पहले घर से निकले किसान का शव झाड़ियों में खून से लथपथ मिला