ETV Bharat / state

लखनऊ: हाईटेंशन लाइन के पोल से गिरने पर विद्युतकर्मी की मौत - पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता

राजधानी में हाईटेंशन लाइन के पोल के गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए विद्युतकर्मी की मौत हो गई. वह 11 हजार वोल्टेज विद्युत लाइन में‌ आई खराबी को अपने दो साथियों के साथ ठीक करने गया था. पोल से गिरने के बाद उसे जीसीआरजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों‌ ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हाईटेंशन लाइन के पोल से गिरने पर संविदाकर्मी की मौत
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 7:57 AM IST

लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र के रैथा गांव में सोमवार को विद्युत लाइन ठीक करने एक संविदाकर्मी दो अन्य साथियों के साथ गया था. 11 हजार वोल्टेज हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ने के दौरान पैर स्लिप गया. वहीं जमीन से पांच फिट ऊपर पोल पर लगे आरएमयू बॉक्स पर गिरा फिर नीचे आ गिरा. गंभीर रूप से घायल हुए संविदाकर्मी को जीसीआरजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों‌ ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हाईटेंशन लाइन के पोल से गिरने पर संविदाकर्मी की मौत

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • मामला राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र का है.
  • विद्युत लाइन ठीक करने के लिए कन्हैया लाल राजकुमार और जयराम के साथ गया था.
  • हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ने के दौरान पैर फिसल हो गया और आरएमयू बाक्स पर गीरने से घायल हो गया.
  • संविदाकर्मी को जीसीआर जी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
  • मृतक का विवाह चार वर्ष पहले प्रीति मौर्या के साथ हुआ था.

लापरवाही के चलते संविदाकर्मी की मौत
विद्युत लाइन को ठीक करने के लिये गये कुशल श्रेणी के संविदाकर्मी जयराम और राजकुमार दो में से किसी को पोल पर चढ़ना चाहिये था. तीनों लोग बिना सेफ्टी बेल्ट के लाइन दुरुस्त करने गये थे. कन्हैया अर्द्धकुशल श्रेणी संविदाकर्मी था. अर्द्धकुशल सहायक को सहायक के तौर पर काम करना होता है इसलिये कुशल संविदाकर्मी को पोल पर चढ़ना चाहिये था.

पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता
कठवारा के अवर अभियंता ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक संविदाकर्मी की पत्नी को पांच लाख रुपये की चेक विभाग की ओर से तथा कर्मचारियों की ओर से 20 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई है.

लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र के रैथा गांव में सोमवार को विद्युत लाइन ठीक करने एक संविदाकर्मी दो अन्य साथियों के साथ गया था. 11 हजार वोल्टेज हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ने के दौरान पैर स्लिप गया. वहीं जमीन से पांच फिट ऊपर पोल पर लगे आरएमयू बॉक्स पर गिरा फिर नीचे आ गिरा. गंभीर रूप से घायल हुए संविदाकर्मी को जीसीआरजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों‌ ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हाईटेंशन लाइन के पोल से गिरने पर संविदाकर्मी की मौत

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • मामला राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र का है.
  • विद्युत लाइन ठीक करने के लिए कन्हैया लाल राजकुमार और जयराम के साथ गया था.
  • हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ने के दौरान पैर फिसल हो गया और आरएमयू बाक्स पर गीरने से घायल हो गया.
  • संविदाकर्मी को जीसीआर जी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
  • मृतक का विवाह चार वर्ष पहले प्रीति मौर्या के साथ हुआ था.

लापरवाही के चलते संविदाकर्मी की मौत
विद्युत लाइन को ठीक करने के लिये गये कुशल श्रेणी के संविदाकर्मी जयराम और राजकुमार दो में से किसी को पोल पर चढ़ना चाहिये था. तीनों लोग बिना सेफ्टी बेल्ट के लाइन दुरुस्त करने गये थे. कन्हैया अर्द्धकुशल श्रेणी संविदाकर्मी था. अर्द्धकुशल सहायक को सहायक के तौर पर काम करना होता है इसलिये कुशल संविदाकर्मी को पोल पर चढ़ना चाहिये था.

पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता
कठवारा के अवर अभियंता ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक संविदाकर्मी की पत्नी को पांच लाख रुपये की चेक विभाग की ओर से तथा कर्मचारियों की ओर से 20 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई है.

Intro:
लखनऊ : बख्शी का तालाब
हाईटेंशन लाइन के पोल से गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए संविदाकर्मी की मौत हो गई। वह 11 हजार वोल्टेज विद्युत लाइन में‌ आई खराबी को अपने दो साथियों के साथ ठीक करने गया था। पोल से गिरने के बाद उसे जीसीआरजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों‌ ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता के तौर विभाग की ओर से चेक और 20 हजार की धनराशि दी गई है।
Body:राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र के रैथा गांव में यह घटना दिन में हुई।विद्युत उप केंद्र कठवारा में तैनात संविदाकर्मी कन्हैय्यालाल(27) इटौंजा के ग्राम बगहा का रहने वाला है। सोमवार को रैथा में विद्युत लाइन ठीक करने के लिये संविदाकर्मी राजकुमार व जयराम के साथ गया था। ग्राम रैथा में रमगढ़ा सेक्शन में 11 हजार वोल्टेज हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ने के दौरान पैर स्लिप करने से वह जमीन से पांच फिट ऊपर पोल पर लगे आर एम यू बाक्स पर गिरा फिर नीचे आ गिरा। गंभीर रूप से घायल हुए संविदाकर्मी को चंद्रिका देवी रोड स्थित जीसीआर जी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक का विवाह चार वर्ष पूर्व हुआ था घर में पत्नी प्रीति मौर्या, भाई मुरली,बाबू,रामू, मां और पिता हैं।
————————————————————
यहां हुई लापरवाही
विद्युत लाइन को ठीक करने के लिये गये कुशल श्रेंणी के संविदाकर्मी जयराम या राजकुमार दो में से किसी को पोल पर चढ़ना चाहिये था वह भी सेफ्टी बेल्ट के साथ। बिना सेफ्टी बेल्ट के लाइन दुरुस्त करने के लिये सभी लोग गये थे। कन्हैय्या अर्द्धकुशल श्रेणी संविदाकर्मी था। अर्द्धकुशल सहायक को सहायक के तौर काम करना होता है इसलिये कुशल संविदाकर्मी को पोल पर चढ़ना चाहिये था।
————————————————————
पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता
कठवारा के अवर अभियंता ओमप्रकाश ने बताया मृतक संविदाकर्मी की पत्नी को पांच लाख रुपये की चेक विभाग की ओर से तथा कर्मचारियों की ओर से 20 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई है।

Contractor dies due to falling from electric poleConclusion:राजधानी के बख्शी का तालाब के रैथा गांव में हाई टेंशन बिजली के पोल से गिरने से एक संविदाकर्मी की मौत हो गई।

नीरज सिंह राठौर मोबाइल नंबर 9005958677
लखनऊ/बख्शी का तालाब
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.