लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र के रैथा गांव में सोमवार को विद्युत लाइन ठीक करने एक संविदाकर्मी दो अन्य साथियों के साथ गया था. 11 हजार वोल्टेज हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ने के दौरान पैर स्लिप गया. वहीं जमीन से पांच फिट ऊपर पोल पर लगे आरएमयू बॉक्स पर गिरा फिर नीचे आ गिरा. गंभीर रूप से घायल हुए संविदाकर्मी को जीसीआरजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- मामला राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र का है.
- विद्युत लाइन ठीक करने के लिए कन्हैया लाल राजकुमार और जयराम के साथ गया था.
- हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ने के दौरान पैर फिसल हो गया और आरएमयू बाक्स पर गीरने से घायल हो गया.
- संविदाकर्मी को जीसीआर जी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
- मृतक का विवाह चार वर्ष पहले प्रीति मौर्या के साथ हुआ था.
लापरवाही के चलते संविदाकर्मी की मौत
विद्युत लाइन को ठीक करने के लिये गये कुशल श्रेणी के संविदाकर्मी जयराम और राजकुमार दो में से किसी को पोल पर चढ़ना चाहिये था. तीनों लोग बिना सेफ्टी बेल्ट के लाइन दुरुस्त करने गये थे. कन्हैया अर्द्धकुशल श्रेणी संविदाकर्मी था. अर्द्धकुशल सहायक को सहायक के तौर पर काम करना होता है इसलिये कुशल संविदाकर्मी को पोल पर चढ़ना चाहिये था.
पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता
कठवारा के अवर अभियंता ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक संविदाकर्मी की पत्नी को पांच लाख रुपये की चेक विभाग की ओर से तथा कर्मचारियों की ओर से 20 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई है.