ETV Bharat / state

महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरी 'आप', किया पैदल मार्च - पैदल मार्च

बढ़ती महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने केंद्र ओर राज्य सरकार के खिलाफ पैदल मार्च किया और नारेबाजी की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 7:52 AM IST

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजधानी में पैदल मार्च कर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव के नेतृत्व में आप महिला कार्यकर्ताएं पत्रकारपुरम चौराहे पर एकत्रित हुईं. उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनकी पुलिस से नोकझोंक हुई, प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाकर कार्यकर्ताओं को पत्रकारपुरम चौराहे से पहले ही रोक लिया.

महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरी 'आप'
महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरी 'आप'




आप महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव ने कहा कि 'सरकार की गलत नीतियों की वजह से आटा, दाल, सब्जी, तेल, घरेलू सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल और दवाओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. गरीब और जरूरतमंद जनता को दो वक्त का खाना तक नसीब नहीं हो पा रहा है. बढ़ती महंगाई के कारण महिलाओं का रसोई बजट गड़बड़ा गया है. महिलाओं को घर परिवार चलाने में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. प्रचंड बहुमत वाली भाजपा सरकार ने प्रत्येक वस्तु के दाम बढ़ाकर आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया है. चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई पर अंकुश लगाने का वादा किया था, लेकिन केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. जनता इस महंगाई से बेहाल है. नीलम ने कहा कि आज जहां एक तरफ पूरा देश महंगाई से परेशान है, सरकार को इसकी चिंता होनी चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की है. चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से महंगाई के खिलाफ आंदोलन करेगी.'

महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरी 'आप'
महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरी 'आप'




प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव के अलावा रेखा जायसवाल, दीप्ति मिश्रा, सुशीला वर्मा, निशा निगम, जस्मीत कौर, शिवाली, सरिता द्विवेदी, पुष्पा सिंह, रीता सिंह, अर्चना श्रीवास्तव राजकुमारी यादव, ज्योति सिंह शामिल रहीं.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- दान किया गया खून यूपी के किसी भी ब्लड बैंक से लें सकेंगे मरीज

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजधानी में पैदल मार्च कर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव के नेतृत्व में आप महिला कार्यकर्ताएं पत्रकारपुरम चौराहे पर एकत्रित हुईं. उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनकी पुलिस से नोकझोंक हुई, प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाकर कार्यकर्ताओं को पत्रकारपुरम चौराहे से पहले ही रोक लिया.

महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरी 'आप'
महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरी 'आप'




आप महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव ने कहा कि 'सरकार की गलत नीतियों की वजह से आटा, दाल, सब्जी, तेल, घरेलू सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल और दवाओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. गरीब और जरूरतमंद जनता को दो वक्त का खाना तक नसीब नहीं हो पा रहा है. बढ़ती महंगाई के कारण महिलाओं का रसोई बजट गड़बड़ा गया है. महिलाओं को घर परिवार चलाने में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. प्रचंड बहुमत वाली भाजपा सरकार ने प्रत्येक वस्तु के दाम बढ़ाकर आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया है. चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई पर अंकुश लगाने का वादा किया था, लेकिन केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. जनता इस महंगाई से बेहाल है. नीलम ने कहा कि आज जहां एक तरफ पूरा देश महंगाई से परेशान है, सरकार को इसकी चिंता होनी चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की है. चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से महंगाई के खिलाफ आंदोलन करेगी.'

महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरी 'आप'
महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरी 'आप'




प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव के अलावा रेखा जायसवाल, दीप्ति मिश्रा, सुशीला वर्मा, निशा निगम, जस्मीत कौर, शिवाली, सरिता द्विवेदी, पुष्पा सिंह, रीता सिंह, अर्चना श्रीवास्तव राजकुमारी यादव, ज्योति सिंह शामिल रहीं.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- दान किया गया खून यूपी के किसी भी ब्लड बैंक से लें सकेंगे मरीज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.