ETV Bharat / state

लखनऊ: महिलाएं कर रहीं घंटा घर पर प्रदर्शन, परिवार लेकर आ रहा जरूरत का सामान - caa और nrc को लेकर प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित घंटा घर पर पिछले 24 घंटे से महिलाएं लगातार CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के घर वाले उनके लिए खाने-पीने की चीजें उपल्बध करा रहे हैं.

etv bharat
घंटा घर पर CAA और NRC को लेकर प्रर्दशन.
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 7:14 PM IST

लखनऊ: जिले में बीते 24 घंटे से चौक स्थित घंटाघर पर महिलाएं एकजुट होकर प्रदर्शन कर रही हैं. यह प्रदर्शन CAA और NRC के खिलाफ है. ऐसे में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के परिवार वाले चाय, पानी, कंबल और खाने की तमाम चीजें लेकर पहुंच रहे हैं.

घंटा घर पर CAA और NRC को लेकर प्रदर्शन
घंटा घर के नीचे पिछले 24 घंटे से प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं लगातार हाथों में प्ले कार्ड और तिरंगा लेकर आजादी की मांग कर रही हैं. इस प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे सभी शामिल हैं. महिलाओं की मांग है कि एनआरसी और सीएए जैसे कानून सरकार तुरंत वापस ले और जब तक सरकार उनकी बात नहीं मानती है, वह इसी तरीके से प्रदर्शन जारी रखेंगी.

घंटा घर पर CAA और NRC को लेकर प्रर्दशन.

प्रर्दशन कर रही महिलाओं के लिए खाने का सामान
घंटों से प्रदर्शन कर रही महिलाओं की भूख प्यास को मिटाने के लिए उनके परिवार वाले ही जुगत कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रही तमाम महिलाओं के ही घर से चाय, पानी, फल, खाने का सामान कंबल और कुछ अन्य सामान भी लाए जा रहे हैं. यह किसी एक परिवार या किसी संगठन के नहीं सामान्य घरों से आ रहे हैं.

पुलिस को भी पूछ रही है चाय-पानी
यह परिवार वाले सिर्फ प्रदर्शन कर रही महिलाओं को ही खाने पीने का सामान मुहैया नहीं करवा रहे. बल्कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने वाले पुलिस वालों को भीआग्रह कर रहे हैं की चाय और कुछ खाने के सामान को ले लें. महिलाएं लगातार समय अंतराल पर पुलिस वालों के पास जाकर उन्हें चाय पूछ रही है. कोशिश कर रही हैं कि उनके इस प्रदर्शन से पुलिस वालों को कोई परेशानी न उठानी पड़े.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी, दिव्यांग जोड़ा भी हुआ शामिल

वसुधैव कुटुंबकम का दिया जा रहा है उदाहरण
सैकड़ों की संख्या में आई प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ ही परिवार वालों की फिक्र को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. देर रात से ही चाय का सिलसिला शुरू हुआ है, वह अब तक जारी है. अब धीरे-धीरे महिलाएं भी बढ़ती जा रही है. विरोध भले ही CAA और NRC के लिए हो लेकिन 'वसुधैव कुटुंबकम' की भारत की भावना को इस प्रदर्शन में साफ तौर पर देखा जा सकता है.

लखनऊ: जिले में बीते 24 घंटे से चौक स्थित घंटाघर पर महिलाएं एकजुट होकर प्रदर्शन कर रही हैं. यह प्रदर्शन CAA और NRC के खिलाफ है. ऐसे में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के परिवार वाले चाय, पानी, कंबल और खाने की तमाम चीजें लेकर पहुंच रहे हैं.

घंटा घर पर CAA और NRC को लेकर प्रदर्शन
घंटा घर के नीचे पिछले 24 घंटे से प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं लगातार हाथों में प्ले कार्ड और तिरंगा लेकर आजादी की मांग कर रही हैं. इस प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे सभी शामिल हैं. महिलाओं की मांग है कि एनआरसी और सीएए जैसे कानून सरकार तुरंत वापस ले और जब तक सरकार उनकी बात नहीं मानती है, वह इसी तरीके से प्रदर्शन जारी रखेंगी.

घंटा घर पर CAA और NRC को लेकर प्रर्दशन.

प्रर्दशन कर रही महिलाओं के लिए खाने का सामान
घंटों से प्रदर्शन कर रही महिलाओं की भूख प्यास को मिटाने के लिए उनके परिवार वाले ही जुगत कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रही तमाम महिलाओं के ही घर से चाय, पानी, फल, खाने का सामान कंबल और कुछ अन्य सामान भी लाए जा रहे हैं. यह किसी एक परिवार या किसी संगठन के नहीं सामान्य घरों से आ रहे हैं.

पुलिस को भी पूछ रही है चाय-पानी
यह परिवार वाले सिर्फ प्रदर्शन कर रही महिलाओं को ही खाने पीने का सामान मुहैया नहीं करवा रहे. बल्कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने वाले पुलिस वालों को भीआग्रह कर रहे हैं की चाय और कुछ खाने के सामान को ले लें. महिलाएं लगातार समय अंतराल पर पुलिस वालों के पास जाकर उन्हें चाय पूछ रही है. कोशिश कर रही हैं कि उनके इस प्रदर्शन से पुलिस वालों को कोई परेशानी न उठानी पड़े.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी, दिव्यांग जोड़ा भी हुआ शामिल

वसुधैव कुटुंबकम का दिया जा रहा है उदाहरण
सैकड़ों की संख्या में आई प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ ही परिवार वालों की फिक्र को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. देर रात से ही चाय का सिलसिला शुरू हुआ है, वह अब तक जारी है. अब धीरे-धीरे महिलाएं भी बढ़ती जा रही है. विरोध भले ही CAA और NRC के लिए हो लेकिन 'वसुधैव कुटुंबकम' की भारत की भावना को इस प्रदर्शन में साफ तौर पर देखा जा सकता है.

Intro:लखनऊ। लखनऊ में बीते 24 घंटे से चौक स्थित घंटाघर पर महिलाएं एकजुट होकर प्रदर्शन कर रही हैं। यह प्रदर्शन सी एए और एनआरसी के खिलाफ में है। लगातार प्रदर्शन कर रही यह महिलाएं रात भर से यही मौजूद है। ऐसे में महिलाओं के परिवार से और जाने वाले अब उनके लिए चाय पानी कंबल और खाने की तमाम चीजें लेकर पहुंच रहे हैं ताकि प्रदर्शन के साथ उनकी भूख प्यास को भी मिटाया जा सके।


Body:वीओ1
लखनऊ स्थित घंटा घर के नीचे पिछले 24 घंटे से प्रदर्शन कर रही महिलाएं लगातार हाथों में प्ले कार्ड और तिरंगा लेकर आजादी की मांग कर रही हैं। इस प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे सभी शामिल हैं। महिलाओं की मांग है कि एनआरसी और सीएए जैसे कानून सरकार तुरंत वापस ले और जब तक सरकार उनकी बात नहीं मानती है वह इसी तरीके से प्रदर्शन जारी रखेंगे।

घरों से बाहर निकलकर के आई इन महिलाओं की आवाज जितनी बुलंद हैं उनके इरादे इससे भी ज्यादा मजबूत हैं। इतने घंटों से प्रदर्शन कर रही महिलाओं की की भूख प्यास को मिटाने के लिए उनके परिवार वाले ही जुगत कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रही तमाम महिलाओं के ही घर से चाय पानी फल खाने का सामान कंबल और कुछ अन्य सामान भी लाए जा रहे हैं। यह किसी एक परिवार या किसी संगठन के नहीं वरन सामान्य घरों से आ रहे हैं।

खास बात यह भी है कि यह परिवार वाले सिर्फ प्रदर्शन कर रही महिलाओं को ही खाने पीने का सामान मुहैया नहीं करवा रहे बल्कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने वाले पुलिस वालों को भी जाकर आग्रह कर रहे हैं कि वह भी चाय और कुछ खाने के सामान को ले लें। महिलाएं लगातार समय अंतराल पर पुलिस वालों के पास जाकर उन्हें चाय पूछ रही है और कोशिश कर रही हैं कि उनके इस प्रदर्शन से पुलिस वालों को कोई परेशानी न उठानी पड़े।


Conclusion:सैकड़ों की संख्या में आई प्रदर्शनकारी महिलाओं के जज्बे को तो देखा ही जा सकता है पर साथ ही परिवार वालों की फिक्र को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। देर रात से ही चाय का सिलसिला जो शुरू हुआ है वह अब तक जारी है और अब धीरे-धीरे महिलाएं भी बढ़ती जा रही है। विरोध भले ही सी ए ए और एन आर सी के लिए हो लेकिन 'वसुधैव कुटुंबकम' की भारत की भावना को इस प्रदर्शन में साफ तौर पर देखा जा सकता है।

महिलाओं से बातचीत पर आधारित वॉक थ्रू।

रामांशी मिश्रा
9598003584
Last Updated : Jan 18, 2020, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.