लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने निर्भया चेतना दिवस के अवसर पर यूपी पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. इसके तहत उत्तर प्रदेश पुलिस की 125 सदस्यीय महिला काॅन्सटेबल की एक टीम को मेट्रो स्टेशनों की यात्रा कराई गई. ये ऐसी महिला रंगरूट हैं, जो प्रदेश के विभिन्न जनपदों से ताल्लुक रखती हैं. इन्होंने इससे पहले मेट्रो में सफर नहीं किया. पहली बार मेट्रो में सफर कर वे काफी खुश हुईं, साथ ही उन्होंने महिलाओं के लिए मेट्रो को सबसे सुरक्षित साधन बताया.
महिला रंगरूटों ने मेट्रो को बताया सबसे सेफ
यूपी मेट्रो की तरफ से जानकारी दी गई कि महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता और सफर के दौरान उनकी सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये कार्यक्रम आयोजित हुआ. उत्तर प्रदेश मेट्रो ने मेट्रो ट्रेन के अंदर ट्रांसपोर्ट नगर से हजरतगंज की दोतरफा यात्रा के दौरान यूपी पुलिस और यात्रियों के मध्य संवाद सत्र का भी आयोजन किया. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों और यात्रियों ने कहा कि मेट्रो से पहले आवागमन के लिए बस, ऑटो, टेम्पो, रिक्शा या फिर ई रिक्शा का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब से सिर्फ मेट्रो को ही सफर के लिए तरजीह देंगे. यात्रा के लिए इससे सुरक्षित और बेहतर कोई भी साधन नहीं है.
एक्टर भी कर चुके हैं सफर
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की लखनऊ मेट्रो में समय-समय पर विभिन्न हस्तियों ने सफर किया, जिनमें फिल्मस्टार गुलशन ग्रोवर, राजू श्रीवास्तव शामिल हैं. ये सभी सुरक्षित सफर के लिए मेट्रो की जमकर प्रशंसा कर चुके हैं. इसके अलावा मेट्रो में तमाम छात्र-छात्राओं का ग्रुप भी सफर कर इसकी खूबियों से रूबरू हो चुका है.