लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. वहीं तीसरी बार दिल्ली में आप की सरकार बनने का रास्ता साफ होता हुआ भी नजर आने लगा है. ऐसे में देशभर से अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी अब मिलनी शुरू हो गई है. दिल्ली के शाहीनबाग कि तर्ज पर लखनऊ के घंटाघर पर NRC और CAA के खिलाफ धरना दे रही महिलाओं ने कहा दिल्ली की जनता ने विकास करने वालों को चुना है और यह चुनाव पिछले 2 महीने नही बल्कि 5 साल के काम को देखते हुए सरकार बनाएगा.
दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर लखनऊ के घंटाघर पर शुरू हुआ धरना प्रदर्शन अब तक जारी है, वहीं दिल्ली चुनाव परिणामों पर ईटीवी भारत से बात करते हुए लखनऊ की प्रदर्शनकारी महिलाओं ने दिल्ली में आप को बढ़त मिलने पर कहा कि दिल्ली की जनता ने स्कूल, अस्पताल की बात करने वालों को चुना और हिन्दू मुसलमान को बांटने वालों को नकारा है. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मोहब्बत और भाईचारे के साथ विकास करने वालों को चुना और नफरत की सियासत से दिल्ली की जनता दूर रही है.
इसे भी पढ़ें:- जालौन: बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को आजीवन कारावास की सजा