ETV Bharat / state

स्वावलंबी बनने के लिए महिलाओं का स्वस्थ होना आवश्यक: महापौर संयुक्ता भाटिया - mayor sanyukta bhatia

यूपी की राजधानी लखनऊ के प्राथमिक विद्यालय सेमरा विकास खंड चिनहट में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से आंगनबाड़ी केंद्र चलाए जा रहे हैं. लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों का स्वस्थ व शिक्षित होना देश व समाज के लिए बहुत ही आवश्यक है.

महापौर संयुक्ता भाटिया.
महापौर संयुक्ता भाटिया.
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 7:55 AM IST

लखनऊ: राजधानी के प्राथमिक विद्यालय सेमरा विकास खंड चिनहट में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से आंगनबाड़ी केंद्र चलाए जा रहे हैं. आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य शिक्षा व खेलकूद से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं.

लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों का स्वस्थ व शिक्षित होना देश व समाज के लिए बहुत ही आवश्यक है. महापौर ने कहा कि हमारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों महिलाओं को स्वस्थ रखने के साथ-साथ खुद को भी स्वस्थ रखने के लिए बहुत परिश्रम करती हैं.

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुति
काफी विद्यालय सिमरा के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए महिलाओं को समाज में होने वाली समस्याओं के बारे में दिखाया और महिलाओं के सम्मान की भी बात नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने प्रदर्शित की, जिससे महिलाओं का सम्मान हो.

कलाकारों को किया पुरस्कृत
महापौर संयुक्ता भाटिया ने राज्य ललित कला अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से आए कलाकारों को पुरस्कृत कर उन्हें शुभकामनाएं दी. महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि राज्य ललित कला अकादमी देश में कला को एक उच्च स्थान देने का गौरव प्राप्त है. इस अकादमी से निकलकर अनेक कलाकारों ने देश और दुनिया में अपना नाम रोशन किया है.

महापौर संयुक्ता भाटिया ने लोगों को राजधानी को साफ-सुथरा बनाए रखने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से विगत वर्ष लखनऊ नगर निगम स्वच्छता की रैंकिंग में 12वें स्थान पर था. इस बार लखनऊ नगर निगम को पहले स्थान पर लाना चाहते हैं और इसके लिए हमें इन सभी लोगों का सहयोग चाहिए.

इसे भी पढे़ं- ताजमहल नहीं अब राम मंदिर के नाम से जाना जाएगा भारतः संयुक्ता भाटिया

लखनऊ: राजधानी के प्राथमिक विद्यालय सेमरा विकास खंड चिनहट में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से आंगनबाड़ी केंद्र चलाए जा रहे हैं. आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य शिक्षा व खेलकूद से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं.

लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों का स्वस्थ व शिक्षित होना देश व समाज के लिए बहुत ही आवश्यक है. महापौर ने कहा कि हमारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों महिलाओं को स्वस्थ रखने के साथ-साथ खुद को भी स्वस्थ रखने के लिए बहुत परिश्रम करती हैं.

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुति
काफी विद्यालय सिमरा के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए महिलाओं को समाज में होने वाली समस्याओं के बारे में दिखाया और महिलाओं के सम्मान की भी बात नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने प्रदर्शित की, जिससे महिलाओं का सम्मान हो.

कलाकारों को किया पुरस्कृत
महापौर संयुक्ता भाटिया ने राज्य ललित कला अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से आए कलाकारों को पुरस्कृत कर उन्हें शुभकामनाएं दी. महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि राज्य ललित कला अकादमी देश में कला को एक उच्च स्थान देने का गौरव प्राप्त है. इस अकादमी से निकलकर अनेक कलाकारों ने देश और दुनिया में अपना नाम रोशन किया है.

महापौर संयुक्ता भाटिया ने लोगों को राजधानी को साफ-सुथरा बनाए रखने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से विगत वर्ष लखनऊ नगर निगम स्वच्छता की रैंकिंग में 12वें स्थान पर था. इस बार लखनऊ नगर निगम को पहले स्थान पर लाना चाहते हैं और इसके लिए हमें इन सभी लोगों का सहयोग चाहिए.

इसे भी पढे़ं- ताजमहल नहीं अब राम मंदिर के नाम से जाना जाएगा भारतः संयुक्ता भाटिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.