लखनऊ: राजधानी में पुलिस पर हमले की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला कमिश्नरेट में पड़ने वाले चिनहट थाना क्षेत्र का है. यहां दो आरोपियों की गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस पर घर में मौजूद महिलाओं ने हमला कर दिया. इसके बाद दरोगा ने थाने में फोन कर महिला पुलिसकर्मियों को बुला लिया. इस दौरान महिलाओं ने घर में मौजूद दोनों आरोपियों को पीछे के रास्ते भगा दिया. साथ ही महिला पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया.
चिनहट कोतवाली के एसएसआई उमाशंकर यादव ने बताया गुरुवार को एक केस की विवेचना कर रहे दारोगा संदीप कुमार मिश्रा आरोपी जितेंद्र और अमित की गिरफ्तारी करने के लिए कमता स्थित एक मकान पर गए थे. वहां पर मौजूद महिलाओं ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान दोनों आरोपियों को मौके से भगा दिया. आरोपी महिलाओं के हमले में महिला सिपाही और महिला दरोगा, पुरुष दरोगा मनोज कुमार मिश्रा और संदीप कुमार मिश्रा चोटिल हो गए हैं. इसके बाद पुलिस ने मौके से 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाओं का नाम उर्मिला, बिंदु सिंह और जूही सिंह है. इनके साथ ही योगराज नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है.