लखनऊः राजधानी मां और भाई के साथ शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे मासूम की डाले की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, चिनहट के मटियारी में तड़के सड़क किनारे बैठी महिला को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त वह ससुर के साथ लोहिया अस्पताल जा रही थी.
मलीहाबाद में मां और बड़े भाई के साथ रात को शादी में शामिल होकर बाइक से लौट रही 11 वर्षीय मासूम की डाले की टक्कर से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक आयुष (19) निवासी ग्राम बुलबुला खेड़ा मलीहाबाद अपने छोटे भाई वैभव व मां पिंकी के साथ शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था.
थोड़ी दूरी पर एक डाले ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में घायल बाइक सवारों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. वहां, इलाज के दौरान छोटे भाई वैभव (11) की मौत हो गई. थानां प्रभारी मलीहाबाद के मुताबिक़ परिजनों की शिकायत पर अज्ञात डाला चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
वहीं, बाराबंकी के फतेहपुर निवासी राममिलन के मुताबिक चिनहट के मटियारी इलाके में वह मकान बनवा रहे थे. दो माह से वह मटियारी में रह रहे थे. शाम को बहू पूजा (35) की तबीयत खराब हो गई थी. देर रात बहू के पेट में तेज दर्द होने लगा. सुबह चार बजे बहू को दिखाने लोहिया अस्पताल जा रहे थे. कंचनपुर मटियारी के पास बहू को सड़क किनारे बैठाकर वह बाथरूम करने चले गए. इतने में एक तेज रफ्तार कार बहू को रौंदते हुए आगे निकल गई. खून से लथपथ बहू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पति अभिषेक मजदूरी करता है.
इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक अज्ञात कार चालक की तलाश की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है.
ये भी पढ़ेंः आगरा मुंबई हाइवे पर एक्सीडेंट, कार ट्रक में घुसी, एक महिला सहित 3 घायल