लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में ड्यूटी कर वापस लौट रही एक महिला को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक (Woman dies due to bike collision) ने टक्कर मार दी, जिससे महिला सड़क पर गिर गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों को आता देख बाइक सवार बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन महिला को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर चालक की तलाश कर रही है.
राजधानी में बीते दिनों से तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. जिसके चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ताजा मामला ठाकुर थाना क्षेत्र का है, जहां ड्यूटी कर घर लौट रही महिला की सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे के बाद बाइक चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला. मिली जानकारी के अनुसार, ठाकुरगंज निवासी श्रीमती देवी (30 वर्ष) आदर्श विहार काॅलोनी में रहती थीं और एक निजी अस्पताल में नौकरी करती थीं. वह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थीं, तभी मल्हारपुर के पास पहुंचकर सड़क पार कर रही थीं. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर से वह उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरीं. सूचना पर पहुंचे परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
इंस्पेक्टर विकास कुमार राय के मुताबिक, 'ठाकुरगंज में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. महिला एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती थी जो ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर वापस लौट रही थी. तभी सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से सड़क पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. चालक बाइक को छोड़कर मौके से भाग निकला. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.