ETV Bharat / state

लखनऊ: शिया यतीम खाने छापा डालने पहुंची महिला, सीएम योगी से वसीम रिजवी करेंगें शिकायत

author img

By

Published : Jun 18, 2019, 9:51 AM IST

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के लखनऊ स्थित शिया यतीमखाने में एक महिला अचानक जांच करने पहुंच गई. रिजवी ने महिला पर जबरन घर में घुसने और उनके घर की तलाशी करने की शिकायत सीएम योगी से करने की बात कही.

जानकारी देते शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी .

लखनऊ: सोमवार देर शाम एक महिला लखनऊ के थाना सहादतगंज स्थित शिया यतीमखाने में अचानक वसीम रिजवी के घर की तलाशी लेने पहुंची. जिसके विरोध में वसीम रिजवी ने एक बयान जारी कर महिला की सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत और उसके विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है.

जानकारी देती फरहत नकवी.


शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी बोले...

  • मौलाना कल्बे जावाद के कहने पर फरहत नकवी नाम की एक महिला देर शाम ऑल इंडिया शिया यतीम खाने में जबरन घुस गई.
  • महिला खुद को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की चेयरमैन बता रही थी.
  • महिला वसीम रिजवी के घर और यतीमखाना की जांच करने आई थी.
  • शिया यतीमखाने में मौजूद अनाथ बच्चों ने उनको जब रोकना चाहा तो उस महिला और उसके साथ आए हुए लोगों ने अनाथ बच्चों से मारपीट की.
  • महिला की शिकायत वह अब सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से करेंगें.

दरअसल बरेली से आई फरहत नकवी नामक महिला का आरोप है कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी अपनी दूसरी पत्नी को जबरन शिया यतीम खाने में बने एक गुप्त कमरें में रखे हुए हैं.

रिजवी उसके साथ अत्याचार करते हैं, जिसकी शिकायत उनको फोन पर लखनऊ के कुछ लोगों ने दी थी. उसी के चलते वह वसीम रिजवी के यहां अचानक तलाशी लेने पहुंची थी, लेकिन रिजवी के लोगों ने उनको पूरी तरह से तलाशी लेने नहीं दी.

लखनऊ: सोमवार देर शाम एक महिला लखनऊ के थाना सहादतगंज स्थित शिया यतीमखाने में अचानक वसीम रिजवी के घर की तलाशी लेने पहुंची. जिसके विरोध में वसीम रिजवी ने एक बयान जारी कर महिला की सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत और उसके विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है.

जानकारी देती फरहत नकवी.


शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी बोले...

  • मौलाना कल्बे जावाद के कहने पर फरहत नकवी नाम की एक महिला देर शाम ऑल इंडिया शिया यतीम खाने में जबरन घुस गई.
  • महिला खुद को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की चेयरमैन बता रही थी.
  • महिला वसीम रिजवी के घर और यतीमखाना की जांच करने आई थी.
  • शिया यतीमखाने में मौजूद अनाथ बच्चों ने उनको जब रोकना चाहा तो उस महिला और उसके साथ आए हुए लोगों ने अनाथ बच्चों से मारपीट की.
  • महिला की शिकायत वह अब सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से करेंगें.

दरअसल बरेली से आई फरहत नकवी नामक महिला का आरोप है कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी अपनी दूसरी पत्नी को जबरन शिया यतीम खाने में बने एक गुप्त कमरें में रखे हुए हैं.

रिजवी उसके साथ अत्याचार करते हैं, जिसकी शिकायत उनको फोन पर लखनऊ के कुछ लोगों ने दी थी. उसी के चलते वह वसीम रिजवी के यहां अचानक तलाशी लेने पहुंची थी, लेकिन रिजवी के लोगों ने उनको पूरी तरह से तलाशी लेने नहीं दी.

Intro:सोमवार देर शाम एक महिला लखनऊ के थाना सहादतगंज स्थित शिया यतीम खाने में अचानक वसीम रिजवी के घर की तलाशी लेने पहुंची जिसके विरोध में वसीम रिजवी ने एक बयान जारी कर महिला की सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत और उसके विरुद्ध कार्यवाही की बात कही है।Body:शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी का कहना है कि मौलाना कल्बे जावाद के कहने पर फरहत नकवी नाम की एक महिला देर शाम ऑल इंडिया शिया यतीम खाने में जबरन घुस गई और अपने आप को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की चेयरमैन बता कर कहा कि वह वसीम रिज़वी की जाँच करने आई है जिस पर शिया यतीम खाने में मौजूद अनाथ बच्चों ने उनको जब रोकना चाहा तो उस महिला और उसके साथ आए हुए लोगों ने अनाथ बच्चों से मारपीट की और डराया धमकाया जिसकी शिकायत वह अब सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से करेंगें।

बाइट- वसीम रिज़वी, चैयरमैन, शिया वक्फ बोर्डConclusion:दरअसल बरेली से आई फरहत नकवी नामक महिला का आरोप है कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी अपनी दूसरी पत्नी को जबरन शिया यतीम खाने में बने एक गुप्त कमरें में जबरन रखे हुए और उसके साथ अत्याचार करते है जिसकी शिकायत उनको फ़ोन पर लखनऊ के कुछ लोगों ने दी थी उसी के चलते वह वसीम रिज़वी के यहाँ अचानक तलाशी लेने पहुँची थी लेकिन रिज़वी के लोगों ने उनको पूरी तरह से तलाशी लेने नही दी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.