लखनऊ : राजधानी में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. मंगलवार को निगोहां इलाके में तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर तेज रफ्तार कंटेनर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है, चालक की तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, नगराम के पाल खेड़ा निवासी कलावती (50) मंगलवार दोपहर पति कलाशर के साथ गौतमखेड़ा स्थित मायके जा रहीं थी. इस दौरान निगोहां स्थित एक मंदिर के पास पति बाइक में पेट्रोल डलवाने लगे. हाईवे के किनारे सड़क पार करने के दौरान कलावती पैदल ही सड़क पार करने लगी. इस दौरान रायबरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने कलावती को टक्कर मार दी. कार की टक्कर से कलावती करीब 30 फुट दूर जा गिरी. देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस ने उन्हें सीएचसी मोहनलालगंज भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरी ओर निगोहां स्थित पशु चिकित्सालय के पास तेज रफ्तार कंटेनर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया, इसके बाद अनियंत्रित कंटेनर बिजली के पोल को तोड़ता हुआ हार्डवेयर की दुकान में जा घुसा. गनीमत रही कि हादसे के समय दुकान बंद थी. घटना के बाद कंटेनर चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकले. जिसके बाद बिजली विभाग के जेई और पीड़ित दुकानदार ने इस मामले में निगोहां थाने में तहरीर दी है. इंस्पेक्टर निगोहां के मुताबिक, गाड़ी को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : कन्नौज में दिव्यांग के साथ किया था कुकर्म, खुलासे के डर से ईंट से कुचलकर मारा डाला