लखनऊ: एसजीपीजीआई संस्थान में कोरोना का ताजा मामला सामने आया है. यहां पर एक मरीज की एंजियोग्राफी कर पेसमेकर सर्जरी की गई थी. सर्जरी के बाद उसकी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है, जिसके बाद एसजीपीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग की एक पूरी टीम क्वारंटाइन कर दी गई है.
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 63 वर्षीय महिला मरीज कंप्लीट हार्ट ब्लॉक की शिकायत के साथ भर्ती हुई थी. यहां पर उसकी अर्जेंट पेसमेकर की सर्जरी करनी थी. होल्डिंग एरिया में रहने के दौरान महिला की कोविड-19 का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन इमरजेंसी मामला होने के बाद मरीज को मेडिकल आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा और एंजियोग्राफी के बाद मरीज की पेसमेकर की सर्जरी की गई.
सर्जरी के बाद कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में महिला मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित निकली. इसके बाद महिला को आनन-फानन में क्वारंटाइन कर दिया गया. मेडिकल आईसीयू समेत ओटी और होल्डिंग एरिया समेत जहां भी महिला गई थी. उन सभी जगहों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
इन सब के साथ-साथ महिला की सर्जरी में शामिल डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ समेत मेडिकल आईसीयू के अन्य कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इस लिहाज से सर्जरी में शामिल कार्डियोलॉजी विभाग की पूरी एक टीम इस वक्त क्वारंटाइन में है.
इसे भी पढ़ें:-अयोध्या सड़क हादसा: 21 प्रवासी श्रमिक घायल, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान