ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं से तंग महिला ने वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी से लगाई इंसाफ की गुहार - लखनऊ का समाचार

कांग्रेस नेताओं से तंग महिला ने वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी से इंसाफ की गुहार लगाई है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर महिला ने पति के साथ मारपीट का आरोप लगाया है.

वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी से लगाई इंसाफ की गुहार
वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी से लगाई इंसाफ की गुहार
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 10:16 PM IST

लखनऊः एक ओर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश की लड़कियों और महिलाओं में जोश भरने के लिए नारे लगा रही हैं. वो कह रही हैं कि 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'. वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी से कांग्रेस परिसर के भीतर मौजूद पार्टी के नेताओं से ही न्याय दिलाने की मांग एक महिला की ओर से उठ रही है. महिला का परिवार कांग्रेस पार्टी से ही जुड़ा है. पार्टी के नेताओं पर महिला ने मारपीट का आरोप लगाया है. उसने वीडियो जारी कर पार्टी की नेता प्रियंका गांधी से न्याय की गुहार लगा रही है.

कांग्रेस परिसर में रहने वाली महिला ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरे पति मंत्री की गाड़ी चलाते हैं. इसलिए देर रात में घर आते हैं. कल मेरे घर के बाहर एक घटना हुई. प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह, शिव पांडेय और योगेश दीक्षित रात 12:30 के बीच आते हैं. मुझे आहट लगी तो मेरे हस्बैंड देखने गए. यह तीनों नेता हमारे घर के पीछे झांक रहे थे. मेरे पति ने रोका और पूछा तो इन नेताओं ने मेरे हस्बैंड को बहुत मारा पीटा. उन्हें काफी चोट लगी है.

वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी से लगाई इंसाफ की गुहार

महिला ने कहा कि प्रियंका गांधी जो महिलाओं को न्याय दिलाने की बात करती हैं आज वह न्याय कहां गया? मैंने एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो डाला है. मुझे न्याय चाहिए, मेरे पति को न्याय चाहिए. जब हम कांग्रेस परिसर में रहकर सेफ नहीं हैं, तो बाहर सेव कहां रहेंगे. पीड़ित ने कहा कि आखिर रात में यहां नेता क्या करने आते हैं? रात में 12:30 बजे यहां पर कौन सा इंस्पेक्शन होता है? यहां पर आकर खड़े होने का क्या मतलब है? मेरी प्रियंका गांधी से रिक्वेस्ट है कि मुझे न्याय दिलाएं.

इसे भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के निजी सचिव समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं पर केस दर्ज

गौरतलब है कि पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह, प्रदेश महासचिव शिव पांडेय और प्रशासन प्रभारी योगेश दीक्षित बुधवार रात करीब 12 बजे घर के पास आए और पति से मारपीट की. इसके बाद इनके खिलाफ हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः एक ओर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश की लड़कियों और महिलाओं में जोश भरने के लिए नारे लगा रही हैं. वो कह रही हैं कि 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'. वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी से कांग्रेस परिसर के भीतर मौजूद पार्टी के नेताओं से ही न्याय दिलाने की मांग एक महिला की ओर से उठ रही है. महिला का परिवार कांग्रेस पार्टी से ही जुड़ा है. पार्टी के नेताओं पर महिला ने मारपीट का आरोप लगाया है. उसने वीडियो जारी कर पार्टी की नेता प्रियंका गांधी से न्याय की गुहार लगा रही है.

कांग्रेस परिसर में रहने वाली महिला ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरे पति मंत्री की गाड़ी चलाते हैं. इसलिए देर रात में घर आते हैं. कल मेरे घर के बाहर एक घटना हुई. प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह, शिव पांडेय और योगेश दीक्षित रात 12:30 के बीच आते हैं. मुझे आहट लगी तो मेरे हस्बैंड देखने गए. यह तीनों नेता हमारे घर के पीछे झांक रहे थे. मेरे पति ने रोका और पूछा तो इन नेताओं ने मेरे हस्बैंड को बहुत मारा पीटा. उन्हें काफी चोट लगी है.

वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी से लगाई इंसाफ की गुहार

महिला ने कहा कि प्रियंका गांधी जो महिलाओं को न्याय दिलाने की बात करती हैं आज वह न्याय कहां गया? मैंने एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो डाला है. मुझे न्याय चाहिए, मेरे पति को न्याय चाहिए. जब हम कांग्रेस परिसर में रहकर सेफ नहीं हैं, तो बाहर सेव कहां रहेंगे. पीड़ित ने कहा कि आखिर रात में यहां नेता क्या करने आते हैं? रात में 12:30 बजे यहां पर कौन सा इंस्पेक्शन होता है? यहां पर आकर खड़े होने का क्या मतलब है? मेरी प्रियंका गांधी से रिक्वेस्ट है कि मुझे न्याय दिलाएं.

इसे भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के निजी सचिव समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं पर केस दर्ज

गौरतलब है कि पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह, प्रदेश महासचिव शिव पांडेय और प्रशासन प्रभारी योगेश दीक्षित बुधवार रात करीब 12 बजे घर के पास आए और पति से मारपीट की. इसके बाद इनके खिलाफ हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.