महाराजगंजः लखनऊ में विधानसभा के सामने महिला के आत्मदाह की कोशिश करने के मामले में महाराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि अंजलि तिवारी की शादी जून 2012 में घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. पति से विवाद के बाद वह महाराजगंज के एक कस्बे में किराये के मकान में रहती थी. आसिफ रजा नाम के एक लड़के के साथ प्रेम संबंध और लिव-इन में गोरखपुर जनपद में रहने की बात सामने आई है.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इसके बाद पुलिस को शिकायत कर पीड़ित अंजलि तिवारी ने आरोपी प्रेमी आसिफ रजा के घर में रहने और उसके घर में हिस्सा दिलाने की मांग की थी. इसको लेकर महाराजगंज के महिला थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौते की कोशिश की गई थी. बता दें अंजली तिवारी जिस लड़के पर आरोप लगा रही है, वह पिछले ढाई साल से विदेश में रह रहा है.
वहीं जिले में एक प्रार्थना पत्र भी वायरल हो रहा है, जिसमें अंजलि तिवारी द्वारा लिखा गया है कि उसके साथ बिना उसकी मर्जी के संबंध बनाकर शादी की गई. साथ ही धर्म परिवर्तन कर उसका नाम अंजली तिवारी से आयशा बेगम रखा गया.