गढ़वाः जिले की वंशीधर पुलिस ने 2 तस्करों के पास से 56 किलो गांजा बरामद किया है. इसमें से एक आरोपी महिला है. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला अंतरराज्यीय तस्करी से जुड़ी है.
पुलिस के मुताबिक प्रशासन के कुछ वरीय पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखण्ड के बनखेता गांव की सीमा देवी ओडिशा के झारसुगुड़ा से गांजा लाकर गढ़वा के अलावा, यूपी के रेनूकूट, अनपरा और खड़िया में सप्लाई करती हैं. इस पर श्री वंशीधर नगर के बीडीओ सह मजिस्ट्रेट अमित कुमार और पुलिस इंसपेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में उसे पकड़ने की योजना बनाई गई. आरोप है कि टीम ने सीमा देवी को अपने घर से बोलेरो में पांच बोरा गांजा लादकर यूपी के अनपरा और खड़िया ले जाते वक्त श्री वंशीधर रेलवे क्रॉसिंग के पास पकड़ लिया. जब पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें पांच बोरे में पैक 56 किलो गांजा मिला है. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्जकर बोलेरो को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें-गोड्डा की बेटी का 50 हजार में किया सौदा, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से बरामद, 3 गिरफ्तार
शक्तिनगर की है बोलेरो
इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बोलेरो ड्राइवर सियाराम और सीमा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बोलेरो यूपी के शक्तिनगर की बताई जा रही है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.