ETV Bharat / state

Lucknow News : युवती ने फोटो वायरल करने की धमकी देने का लगाया आरोप, एडीसीपी की फटकार के बाद मुकदमा दर्ज

राजधानी में युवक पर युवती के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप (Lucknow News) लगा है. युवती का आरोप है युवक ने धमकी देकर करीब 50 हजार रुपये ऐंठ लिए. युवक और रुपयों की डिमांड कर रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 11:36 AM IST

लखनऊ : मोहनलालगंज के मऊ गांव में अपनी बड़ी बहन के घर रहने वाली युवती ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि फेसबुक के जरिये आठ माह पहले अजीम कुरैशी उर्फ समर निवासी अम्बरगंज चौराहा थाना ठाकुरगंज, लखनऊ से दोस्ती हो गई, जिसके बाद उसने अपनी कुछ फोटो उसे भेज दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगा.

आरोप है कि अजीम ने थोड़े-थोड़े करके कई बार में पचास हजार रुपये लिये. युवती का आरोप है कि 24 फरवरी को फोन कर और पैसे न देने पर फिर से फोटो वायरल करने की धमकी दी, जिसके बाद वो डर गयी और घर पर बहन समेत परिजनों के न रहने पर पैसे देने के लिये बुला लिया, जहां आरोपी ने उसे अकेला देखकर छेड़छाड़ करने की कोशिश की ओर विरोध पर गुल्लक तोड़कर उसमें रखे पांच हजार रुपये लेकर भाग निकला. परिजनों के वापस आने पर उसने आपबीती बताई और थाने जाकर दारोगा से लिखित शिकायत की. आरोप है कि दारोगा ने जांच की बात कहकर टरका दिया. सोमवार को पूरे मामले की एडीसीपी दक्षिणी मनीषा सिंह ने मोहनलालगंज पुलिस को फटकार लगाते हुये मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अजीम के विरूद्ध रंगदारी, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.


मोहनलालगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया कि 'आरोपी के विरूद्ध रंगदारी मांगने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.'

लखनऊ : मोहनलालगंज के मऊ गांव में अपनी बड़ी बहन के घर रहने वाली युवती ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि फेसबुक के जरिये आठ माह पहले अजीम कुरैशी उर्फ समर निवासी अम्बरगंज चौराहा थाना ठाकुरगंज, लखनऊ से दोस्ती हो गई, जिसके बाद उसने अपनी कुछ फोटो उसे भेज दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगा.

आरोप है कि अजीम ने थोड़े-थोड़े करके कई बार में पचास हजार रुपये लिये. युवती का आरोप है कि 24 फरवरी को फोन कर और पैसे न देने पर फिर से फोटो वायरल करने की धमकी दी, जिसके बाद वो डर गयी और घर पर बहन समेत परिजनों के न रहने पर पैसे देने के लिये बुला लिया, जहां आरोपी ने उसे अकेला देखकर छेड़छाड़ करने की कोशिश की ओर विरोध पर गुल्लक तोड़कर उसमें रखे पांच हजार रुपये लेकर भाग निकला. परिजनों के वापस आने पर उसने आपबीती बताई और थाने जाकर दारोगा से लिखित शिकायत की. आरोप है कि दारोगा ने जांच की बात कहकर टरका दिया. सोमवार को पूरे मामले की एडीसीपी दक्षिणी मनीषा सिंह ने मोहनलालगंज पुलिस को फटकार लगाते हुये मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अजीम के विरूद्ध रंगदारी, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.


मोहनलालगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया कि 'आरोपी के विरूद्ध रंगदारी मांगने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.'

यह भी पढ़ें : Railway News : दोहरीकरण कार्य के चलते आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त, लखनऊ-बनारस ट्रेन भी रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.