लखनऊ: इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कंपाउंडर पर महिला का शारीरिक शोषण करने के साथ ही गर्भपात कराने का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी कंपाउंडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, इटौंजा थाने पर आयोजित समाधान दिवस में एक महिला ने शिकायती पत्र देकर इलाके के चंदन हॉस्पिटल के कंपाउंडर मुकेश पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया. महिला का आरोप है कि चंदन हॉस्पिटल में काम करने वाला मुकेश फोन पर बात कर पहले उसके करीब आया और फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. जब वह गर्भवती हो गई तो मुकेश गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगा. महिला का आरोप है कि जब उसने हॉस्पिटल के डॉ. चंदन से इस विषय पर बात की तो डॉक्टर ने भी उसको धमकाया और फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी.
इटौंजा थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि बीकेटी निवासी महिला की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी मुकेश को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम उसके घर गई थी, लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला. पुलिस टीम महिला की निशादेही पर दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.