ETV Bharat / state

महिला ने कंपाउंडर पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप - woman accused of physical abuse on compounder

राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कंपाउंडर पर महिला का शारीरिक शोषण करने के साथ ही गर्भपात कराने का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी कंपाउंडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इटौंजा थाना
इटौंजा थाना
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 7:46 PM IST

लखनऊ: इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कंपाउंडर पर महिला का शारीरिक शोषण करने के साथ ही गर्भपात कराने का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी कंपाउंडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, इटौंजा थाने पर आयोजित समाधान दिवस में एक महिला ने शिकायती पत्र देकर इलाके के चंदन हॉस्पिटल के कंपाउंडर मुकेश पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया. महिला का आरोप है कि चंदन हॉस्पिटल में काम करने वाला मुकेश फोन पर बात कर पहले उसके करीब आया और फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. जब वह गर्भवती हो गई तो मुकेश गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगा. महिला का आरोप है कि जब उसने हॉस्पिटल के डॉ. चंदन से इस विषय पर बात की तो डॉक्टर ने भी उसको धमकाया और फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी.

इटौंजा थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि बीकेटी निवासी महिला की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी मुकेश को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम उसके घर गई थी, लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला. पुलिस टीम महिला की निशादेही पर दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लखनऊ: इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कंपाउंडर पर महिला का शारीरिक शोषण करने के साथ ही गर्भपात कराने का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी कंपाउंडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, इटौंजा थाने पर आयोजित समाधान दिवस में एक महिला ने शिकायती पत्र देकर इलाके के चंदन हॉस्पिटल के कंपाउंडर मुकेश पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया. महिला का आरोप है कि चंदन हॉस्पिटल में काम करने वाला मुकेश फोन पर बात कर पहले उसके करीब आया और फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. जब वह गर्भवती हो गई तो मुकेश गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगा. महिला का आरोप है कि जब उसने हॉस्पिटल के डॉ. चंदन से इस विषय पर बात की तो डॉक्टर ने भी उसको धमकाया और फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी.

इटौंजा थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि बीकेटी निवासी महिला की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी मुकेश को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम उसके घर गई थी, लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला. पुलिस टीम महिला की निशादेही पर दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.