लखनऊः पिछले दो-तीन दिनों से उत्तर प्रदेश वासियों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है. दिन में गुनगुनी धूप खिलने से ठंडक का असर कम हुआ है, लेकिन अब फिर से ठिठुरन वाली ठंड पड़ने के आसार हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में शुरू होगा. 16 जनवरी से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में घने कोहरे के साथ ठंडक बढ़ेगी. कई इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन रहेगी वहीं कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में हल्की धूप खेलेगी बारिश की संभावना नहीं है.
इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश में सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा, ललितपुर, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, झांसी, हमीरपुर, जालौन, प्रयागराज तथा इनके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है.
शनिवार को इन शहरों में निकली धूप
शनिवार को उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ समेत कानपुर नगर, कानपुर देहात, वाराणसी, बहराइच, प्रयागराज, सुल्तानपुर, रायबरेली व आसपास के जिलों में मौसम साफ रहा. सुबह से ही धूप खिली. गुनगुनी धूप खिलने से मौसम सुहावना हो गया. राजधानी लखनऊ में धूप खिलने से बाजारों में चहल-पहल दिखी. वहीं, शाम होते होते अचानक मौसम ने फिर से करवट ली और जोरदार तेज हवाएं चलने से ठंडक में इजाफा हुआ.
शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहने अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम में परिवर्तन होगा. पिछले दो-तीन दिनों से तापमान में हुई वृद्धि के बाद अब फिर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के असर के चलते मैदानी इलाकों में फिर से ठंडक बढ़ेगी. यह सिलसिला आगामी 5 दिनों तक जारी रहेगा.
पढ़ेंः UP Weather Update : प्रदेशवासियों को 16 जनवरी से फिर सताएगी सर्दी, जानिए अन्य जिलों का हाल