लखनऊ: 20 अगस्त को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस था. उनके जन्म दिवस पर लोगों को राजीव गांधी से रूबरू कराने के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक सितंबर को राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की थी. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई थी.
अब इस प्रतियोगिता के विजेताओं को रविवार को कांग्रेस पार्टी प्रदेश कार्यालय पर पुरस्कृत किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के पहले विजेता सिद्धांत तिवारी, दूसरे विजेता अकबर और तीसरे विजेता के रूप में युवराज हैं. पहले विजेता को लैपटॉप, दूसरे विजेता को टैबलेट और तीसरे विजेता को साइकिल पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी. इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को साइकिल भेंट की जाएगी. कुल मिलाकर 60 विजेता सम्मानित किया जाएंगे.
- कांग्रेस की राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता लखनऊ के इरम कॉलेज में एक सितंबर को संपन्न हुई थी.
- कई हजार छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.
- प्रतियोगिता में राजीव गांधी और कांग्रेस से जुड़े कुल 60 प्रश्न पूछे गए थे.
- इस प्रतियोगिता में कॉपी चेक होने पर तीनों को ही बराबर 43 अंक प्राप्त हुए थे.
- इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने बैठकर पर्चियां उछाल कर विजेता तय किए.
- इसके बाद क्रमशः इन तीन विजेताओं सिद्धांत, अकबर और युवराज को पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रखा गया है.
एक सितंबर को राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. अब 15 सितंबर को कांग्रेस मुख्यालय पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. प्रथम तीन विजेताओं को लैपटॉप, टैबलेट और साइकिल दी जाएगी. कुल 60 विजेताओं को इनाम दिया जाएगा. तीन के अलावा शेष को घड़ियां भी वितरित की जाएंगी.
-शैलेंद्र तिवारी, नेता कांग्रेस