लखनऊ: राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार के दिन नंदना गांव के पास ग्राम समाज के तालाब के पास एक अज्ञात शव मिला था. पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हत्या के खुलासे और शव के शिनाख्त के लिए कई टीमें लगाई गई थीं, जिसमें बीकेटी पुलिस ने सोमवार को सफलता प्राप्त की. शव की शिनाख्त राकेश कुमार ग्राम चंदकोडर थाना बीकेटी के रूप में हुई है. राकेश की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने अपने मकान मालिक और किरायेदार के साथ मिलकर की. मामले में दो अरोपियों को गिरफ्तार किया गया था वहीं एक मुख्य आरोपी हाशिम पुलिस की गिरफ्त से दूर था जिसको आज (मंगलवार) पुलिस टीम ने पकड़कर जेल भेज दिया
किरायेदार और मकान मालिक से था मृतक की पत्नी का संबंध
क्षेत्राधिकारी बीकेटी ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि मृतक राकेश की पत्नी का अवैध संबंध था. पहले तो मकान मालिक से उसकी नजदीकियां हुईं, बाद में उसी मकान में किराये पर रह रहे किरायेदार अशोक से भी मृतक की पत्नी की संबंध हो गए. अवैध संबंधों के चलते ही मृतक की पत्नी किराये का मकान छोड़कर नहीं जाना चाहती थी. अंत में दोनों आशिकों के संग मिलकर राकेश की हत्या को अंजाम दे दिया.
मृतक राजेश नशे का आदि था. वह कई बार किराये का मकान छोड़कर जाने की जिद करता था मगर पत्नी मना कर देती थी. इसको लेकर दोनों में विवाद होता रहता था, जिसके बाद मकान मालिक काशिम और उसी घर में किराये पर रह रहे अशोक ने योजनाबद्ध तरीके से मृतक राकेश को अपने कमरे में ले जाकर पहले शराब पिलाई और बाद में नसीम ने डंडे से वार किया. इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई. बाद में शव को तालाब के किनारे ले जाकर फेंक दिया गया.
इसे भी पढ़ें- बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' आज से शुरू
घटना को अंजाम देने वाले सभी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रदेश कुमार ने बताया कि हत्या की घटना को अंजाम देने वाले किरायेदार और मृतक की पत्नी को घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. बाद में मंगलवार को मकान मालिक नसीम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.