लखनऊ: राजधानी में मुख्यमंत्री आवास के पास रेलवे कॉलोनी में डबल मर्डर की घटना से हड़कंप मच गया है. राजधानी में मुख्यमंत्री आवास के पास रेलवे कॉलोनी में डबल मर्डर की घटना से हड़कंप मच गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग से चंद कदम की दूरी पर रेलवे कालोनी में रेलवे अधिकारी आरडी वाजपेयी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
घटनास्थल पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि घटना किस लिए की गई है.
लखनऊ पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि जिस घर में घटना को अंजाम दिया गया है, वह रेलवे में एक बड़े अधिकारी हैं. उनकी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबित हमलावरों ने दोनों के सिर में गोली मारी है.
कमिश्नर का कहना है कि घर में नौकर मौजूद है. प्रथम दृष्टया मामला लूट का नहीं लग रहा है. इस मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है. मृतका मालनी की आयु 42 वर्ष है, जबकि उनके मृत पुत्र शरद की उम्र लगभग 22 वर्ष है. दोनों ही अपने कमरे में बेड पर मृत पाए गए हैं. मौके पर फॉरेंसिक टीम विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक आरडी वाजपेयी का आज जन्मदिन है. घटना की सूचना जैसे ही उनको मिली वो दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं. घर में उनकी एक नाबालिग बेटी है, जिसका नाम पीहू (दिर्घाक्षी) है.