लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोविड-19 संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. सरकार और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भी बढ़ते हुए संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रहा है. रविवार को लखनऊ किराना कमेटी के महामंत्री श्रीनिवास अग्रवाल की कोरोना से मौत हो गई, जिसके चलते मुख्य किराना बाजार को 4 दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है.
लखनऊ में सबसे बड़े किराना मंडी के महामंत्री श्रीनिवास अग्रवाल की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद व्यापारियों में सनसनी फैल गई. इसके व्यापारियों चार दिनों तक मुख्य किराना बाजार को बंद रखने का फैसला किया है. व्यापारियों ने काेराेना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए स्वत: ही बंदी का फैसला लिया है. व्यापारी नेताओं ने बताया कि तेज गति से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह जरूरी पहल है. इससे संक्रमण की चेन टूटेगी और लोगों को राहत मिलेगी.