लखनऊ : मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में लोकतंत्र का महापर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन इन केंद्रों पर चुनाव आयोग द्वारा की गई व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है. मतदाता केंद्रों पर बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर के वादे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं.
- पांचवे चरण के मतदान में खुलने लगी प्रशासन के दावों की पोल.
- लखनऊ के मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर अव्यवस्था का नजारा दिखा.
- सेल्फी स्टैंड, पीने के पानी की सुविधा, वेटिंग एरिया और व्हील चेयर का व्यवस्था की कहीं गई थी बात.
- चिलचिलाती धूप में बूथ तक पैदल आने को मजबूर हुआ बुजुर्गों दिव्यांगों.
दरअसल तेज दोपहर में मोहनलालगंज विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आदर्श मतदान केंद्र में सेल्फी स्टैंड तो मौजूद रहा, लेकिन बुजुर्गों व दिव्यांगों के आने-जाने के लिए व्हीलचेयर नहीं था. इसकी वजह से बुजुर्गों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिससे एक बार फिर से चुनाव आयोग के उन तमाम दावों की पोल खुली. जिसमें आदर्श मतदान केंद्र जैसे लोक लुभावन प्रयास चुनाव आयोग द्वारा लफ्फाजी साबित हुए.