ETV Bharat / state

लखनऊ : खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार, कटाई के लिए किसान परेशान

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में किसानों की गेहूं की फसल पककर तैयार है. हालांकि लॉकडाउन होने के कारण गेहूं कटाई की मशीन और मजदूर उपलब्ध न होने के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं.

खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार
खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 7:56 AM IST

लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र के माल काकोरी में किसानों की गेहूं की फसल पककर बिल्कुल तैयार खड़ी है. वहीं लॉकडाउन होने के कारण किसान समुचित तरीके से अपनी फसल को व्यवस्थित नहीं कर पा रहे हैं, जिससे कहीं न कहीं किसानों के मन में फसलों के नुकसान को लेकर भय है.

फल पट्टी क्षेत्र मलिहाबाद वैसे तो आम की फसल के लिए प्रमुखता से विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है, लेकिन कुछ भू-भाग पर गेहूं और चावल की खेती भी किसान बड़े रूप में करते हैं. यहां किसानों की गेहूं की फसल खेतों में पककर बिल्कुल तैयार खड़ी है. वहीं लॉकडाउन होने के कारण गेहूं कटाई की मशीन और मजदूर उपलब्ध न होने के कारण किसानों की चिंताएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं.

जानवरों से अपना अनाज सुरक्षित करने के लिए किसान आतुर है. साथ ही साथ अचानक मौसम के बिगड़ जाने या फिर किसी और अनहोनी से फसल नुकसान न हो इसकी जुगत में लगे हुए हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है. क्षेत्रीय किसानों में अपनी तैयार फसल को लेकर तरह-तरह के संशय बरकरार हैं.

लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र के माल काकोरी में किसानों की गेहूं की फसल पककर बिल्कुल तैयार खड़ी है. वहीं लॉकडाउन होने के कारण किसान समुचित तरीके से अपनी फसल को व्यवस्थित नहीं कर पा रहे हैं, जिससे कहीं न कहीं किसानों के मन में फसलों के नुकसान को लेकर भय है.

फल पट्टी क्षेत्र मलिहाबाद वैसे तो आम की फसल के लिए प्रमुखता से विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है, लेकिन कुछ भू-भाग पर गेहूं और चावल की खेती भी किसान बड़े रूप में करते हैं. यहां किसानों की गेहूं की फसल खेतों में पककर बिल्कुल तैयार खड़ी है. वहीं लॉकडाउन होने के कारण गेहूं कटाई की मशीन और मजदूर उपलब्ध न होने के कारण किसानों की चिंताएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं.

जानवरों से अपना अनाज सुरक्षित करने के लिए किसान आतुर है. साथ ही साथ अचानक मौसम के बिगड़ जाने या फिर किसी और अनहोनी से फसल नुकसान न हो इसकी जुगत में लगे हुए हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है. क्षेत्रीय किसानों में अपनी तैयार फसल को लेकर तरह-तरह के संशय बरकरार हैं.

ये भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 45 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 410

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.