लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंपों में मिलावटखोरी, घटतौली और मशीन टेंपरिंग की जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर बाट माप विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. खासकर घटतौली के मामले ज्यादा पकड़े गए. पिछले एक साल यानी अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के मध्य प्रदेश के सभी 18 मंडलों में कुल 19,682 पेट्रोल पंपों पर मानकों का उलंघन की शिकायत के बाद निरीक्षण किया गया, जिसमें 809 पेट्रोल पंप मानकों का उल्लंघन करते पाए गए. जिनमें से 806 पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए विभाग ने 54,64500 का राजस्व वसूला.
विभाग जांच में किन बातों का रखता है ध्यान
दरअसल, पेट्रोल पंपों में मिलावटखोरी और घटतौली की शिकायत पर बाट माप विभाग की तकनीकी विंग टीम जांच करती है. इस दौरान मशीन और डीजल-पेट्रोल के गुणवत्ता की जांच की जाती है. मशीन में टेक्निकल हेराफेरी और मशीन के डिस्पेंसिंग यूनिट में छेड़खानी की जांच की जाती है. साथ ही विभाग पेट्रोलियम के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के रखरखाव का निरीक्षण करता है. यूपी में प्रमाणीकरण के लिए 118 कार्य मानक प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं.