लखनऊ : अभिनेता साद बाबा को वेब सीरीज पाताल लोक के आगामी सीक्वल के लिए चुना गया है. टाइगर-3 जैसी फिल्मों में एक्टर साद बाबा ने बेहतरीन काम किया है. वेब सीरीज चुप (2022), योर ऑनर (2020) और प्रोजेक्ट 9191 (2021) जैसी परियोजनाओं में अपने अद्भुत अभिनय योगदान से अभिनेता साद बाबा समय के साथ प्रशंसकों का दिल जीतते रहे हैं. अब आगामी साद बाबा वेब में नजर आने के लिए तैयार हैं. सीरीज का नाम पाताल लोक सीजन-2 है. फिल्म, वेब सीरीज के अलावा एक्टर साद बाबा को क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड में भी देखा जाता है.
लखनऊ से पुराना नाता : एक्टर साद बाबा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि लखनऊ से बचपन से जुड़े हुए हैं. लखनऊ की तहजीब व जायका का कोई जवाब नहीं है. चाहे वह वेज हो या फिर नॉनवेज, हर जायके में स्वाद है. पिछले 10 साल की तुलना करते हैं तो लखनऊ में बहुत कुछ बदला है. यहां की सड़कों से लेकर मॉन्यूमेंट्स तक बदल गए हैं, क्योंकि उनकी रंगत अलग कर दी गई है.
अभिनय में कोई अंतर नहीं : एक्टर साद ने कहा कि क्राइम पेट्रोल में एपिसोड के हिसाब से शूट किया जाता है. बाकी वेब सीरीज में भी सीरीज के हिसाब से शूट किया जाता है. फिल्म में एक बार भी सूट होती है. भले वह शूटिंग महीना, दो महीना चलती है, लेकिन एक एक्टर होने के नाते अभिनय करना एक कलाकार का हुनर जो सभी में एक समान होता है. फिर चाहे वह कोई धारावाहिक वेब सीरीज हो विज्ञापन हो या फिर फिल्मों में एक्टिंग करना हो.