लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इन दिनों सुबह व रात के समय हल्की ठंडक (UP Weather Update) शुरू हो गई है. रात के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है, वहीं दिन में तेज धूप निकलने से तापमान स्थिर बना हुआ है. फिलहाल रात और सुबह के तापमान कम होने की वजह से दिन में खिलने वाली धूप भी लोगों को ज्यादा परेशान नहीं कर रही है. मौसम सामान्य बना हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. नवंबर के प्रथम सप्ताह से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, इस बार पश्चिम उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश होने के कारण आइसोलेटेड स्थान पर भीषण कोहरा पड़ने की संभावना है. रविवार को उत्तर प्रदेश का मेरठ व कानपुर जिला सबसे ठंडा रहा, लेकिन पर न्यूनतम तापमान 13.9 व 14 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान : राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही. दिन में आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी, वहीं दिन में आसमान साफ रहेगा. धूप खिलेगी'.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया जो सामान्य है.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'आने वाले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. सुबह के समय आइसोलेटेड स्थान पर धुंध छाई रहेगी.'